चीन में तस्करों से 7.5 टन हाथी दांत पकड़ा गया
१६ अप्रैल २०१९चीनी अधिकारी हाल के वर्षों में इसे सबसे बड़ी बरामदगी बता रहे हैं. 2017 के आखिर में चीन ने हाथी दांत बेचने पर रोक लगा दी थी. हाथी दांत का इस्तेमाल दुनिया के कई देशों में अलग अलग तरीके से होता है. इससे पहले 2015 में हाथी दांत आयात करने पर भी रोक लगा दी गई थी. चीन के जनरल एडमिनिस्ट्रेशन ऑफ कस्टम्स ने बताया कि पुलिस और कस्टम विभाग के अधिकारियों की संयुक्त कार्रवाई में छह राज्यों से यह हाथी दांत पकड़े गए. तस्करी रोधी ब्यूरो के निदेशक सुन झीजी ने बताया, "हाल के वर्षों में किसी एक मामले में इतनी बड़ी मात्रा में हाथी दांत पकड़े जाने की यह पहली घटना है."
सुन ने यह भी कहा कि इस अभियान ने, "एक अंतरराष्ट्रीय अपराधी संगठन को ध्वस्त कर दिया है जो लंबे समय से हाथी दांत की तस्करी में खासतौर से जुटा था." सुन के मुताबिक 20 संदिग्धों को भी हिरासत में लिया गया है.
हाथी दांत को अफ्रीकी देशों से समुद्री जहाजों के जरिए यहां लाया गया. कई देशों की सीमा से गुजारते हुए इन्हें तस्करी के जरिए चीन की सीमा के भीतर दाखिल कराया गया. इन्हें लकड़ी के भीतर छिपा कर यहां पहुंचाया गया.
वन्यजीवों के कारोबार पर नजर रखने वाले अंतरराष्ट्रीय गैर सरकारी संगठन ट्रैफिक ने एक प्रेस रिलीज जारी कर कहा है कि यह अब तक की दूसरी सबसे बड़ी बरामदगी है.
अंतरराष्ट्रीय संगठन डब्ल्यूडब्ल्यूएफ ने पिछले साल एक रिपोर्ट तैयार की थी जिसमें बताया गया कि चीन में हांथी दांत पर प्रतिबंध लगने का सकारात्मक असर हुआ है. हाथी दांत खरीदने या फिर खरीदने की इच्छा रखने वाले लोगों में करीब आधे लोगों ने रोक लगने के बाद कहा कि अब वो ऐसा नहीं करेंगे. चीन में हाथी दांत को वैभव का प्रतीक माना जाता है. वन्यजीवों से जुड़ी कई चीजों का चीन में चिकित्सा में भी इस्तेमाल किया जाता है.
एनआर/ओएसजे (एएफपी)