चीनी फुटबॉल खिलाड़ियों पर भ्रष्टाचार के मुकदमे
२५ अप्रैल २०१२उत्तर पूर्वी प्रांत लियाओनिंग में शी यालोंग और उनके उत्तराधिकारी नान योंग के खिलाफ सुनवाई चल रही है. शी पर खेल के उपकरण बनाने वाली कंपनियों, क्लबों से 2.70 लाख डॉलर की रिश्वत लेने का आरोप है. नान योंग पर भी मुकदमा चल रहा है.
इस मुकदमे को चीन में खेलों से भ्रष्टाचार मिटाने की मुहिम के तौर पर देखा जा रहा है. दो साल पहले खुले इस घोटाले में चाइनीज फुटबॉल एसोसिएशन के कई अधिकारी, रेफरी और खिलाड़ी शामिल हैं. उन पर मैच फिक्सिंग, सट्टेबाजी और अन्य आरोप लगाए गए हैं.
2002 में वर्ल्ड कप में पहली बार क्वालिफाई करने वाली टीम के क्वी होंग और जियांग जिन पर भी मुकदमा चल रहा है. इन दोनों को पुराने खिलाड़ियों पर शेन सी और ली मिंग के साथ 2003 की घरेलू लीग फिक्स करने का आरोप है.
शिन्हुआ एजेंसी के मुताबिक चार खिलाड़ियों ने 13 लाख अमेरिकी डॉलर के बराबर की रिश्वत ली. शी और नान सबसे वरिष्ठ अधिकारी हैं जिन्हें 2010 में भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तार किया गया. 56 साल के शी ने माना है कि उन्होंने 12 मौकों पर रिश्वत ली जो कुल दो लाख 75 हजार डॉलर के बराबर है. उनके वकील ने कहा कि शी ने माफी की मांग की है. हालांकि उनके वकील ने यह भी तर्क दिया कि सच उगलवाने के लिए उनके मुवक्किल को काफी यातनाएं दी गईं.
एएम / ओएसजे (एएफपी, एपी)