चुने जाने चाहिए थे पाक खिलाड़ीः शाहरुख़
२४ जनवरी २०१०"मेरा सच में यह मानना है कि उन्हें (पाकिस्तानी खिलाड़ियों) चुना जाना चाहिए था." शाहरुख़ ख़ान कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के मालिकों में हैं. हालांकि शाहरुख ने यह भी कहा कि "कुछ मुद्दे" हैं जिन्हें आईपीएल को "सम्मानजनक तरीके" से सुलझाना चाहिए था.
आईपीएल 3 के लिए लगी बोली में पाकिस्तान के 11 खिलाड़यों में से किसी को भी नहीं ख़रीदा गया जबकि पाकिस्तान टी 20 विश्व कप की चैंपियन टीम है.
पाकिस्तानी खिलाड़ियों का समर्थन करते हुए शाहरुख ख़ान ने कहा कि वे दुनिया में टी 20 के सबसे अच्छे खिलाड़ी हैं. "वे चैम्पियन्स हैं, वह बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं लेकिन कहीं न कहीं कोई मुद्दा है जिससे हम इनकार नहीं कर सकते."
शाहरुख़ ने कहा कि उनके लिए कोलकाता नाइट राइडर्स के एक मालिक होने की हैसियत से यह बहुत शर्म की बात रही कि पाकिस्तानी खिलाड़ियों को किसी नहीं ख़रीदा, जबकि वह बोली में शामिल थे.
"हम सभी को बुलाने के लिए जाने जाते हैं. लेकिन अगर कोई मुद्दा था तो उसे पहले ही बोर्ड के सामने रखा जाना चाहिए था तो कोई मुश्किल ही नहीं होती."
पाकिस्तान के किसी भी खिलाड़ी को नहीं चुने जाने के कारण पाकिस्तानी खिलाड़ियों और सरकार ने भारत पर आरोप लगाए हैं कि आईपीएल में जानबूझकर पाकिस्तानी खिलाड़ियों को नहीं लिया गया. बात खेल से शुरू हुई थी और दोनों देशों की सरकार, विपक्षी पार्टियों ने एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाए. वहीं पाकिस्तान की जनता में इस मुद्दे पर रोष देखा गया.
किंग ख़ान का कहना है कि "हर दिन हम पाकिस्तान पर आरोप लगाते हैं वो हम पर आरोप लगाते हैं यह एक मुद्दा तो है ही."
आईपीएल 1 के दौरान कोलकाता नाइट राइडर्स में पाकिस्तान के पांच खिलाड़ी थे. मुंबई हमलों के बाद आईपीएल 2 में पाकिस्तान के खिलाड़ी हिस्सा नहीं ले पाए.
रिपोर्टः एजेंसियां/आभा मोंढे