चेक रिपब्लिक में शराब पर रोक
१५ सितम्बर २०१२चेक पुलिस ने अब तक अवैध तरीके से शराब बेचने के सिलसिले में ग्यारह लोगों को गिरफ्तार किया है. शुक्रवार को जहरीली शराब पीने के कारण 19 लोगों की जान गयी. बीस दूसरे लोग अब भी अस्पताल में भर्ती हैं और अधिकतर लोगों की हालत नाजुक है. रिपोर्टों के अनुसार इन में से कुछ नजर खो चुके हैं और कई कोमा में हैं.
चेक रिपब्लिक के स्वास्थ्य मंत्री लीओस हेगर ने कहा कि यह जहरीली शराब के कारण हुआ पिछले तीन दशकों का सबसे बुरा हादसा है. इन में से अधिकतर लोगों ने दुकानों या रेस्तरां में रम और वोडका पी थी. पहली मौत पिछले हफ्ते राजधानी प्राग से करीब 350 किलोमीटर दूर मोरावियन सिलेसियन में हुई.
इसको देखते हुए बुधवार को ही स्वास्थ्य मंत्रालय ने सड़क पर शराब बेचने वालों पर रोक लगा दी. इसके बाद रेस्तरां, दुकानों, बार और सुपरमार्केट में भी वोडका, टकीला, रम और व्हिस्की जैसी शराब की बिक्री बंद कर दी गयी. शुक्रवार को चेक टीवी पर हेगर ने कहा, "शुरुआती तौर पर जो प्रतिबंध लगाया गया था उसे आज से बढ़ा दिया गया है." हेगर ने कहा कि यह प्रतिबंध कई हफ्तों तक चल सकता है.
सप्ताहांत से पहले इस रोक के कारण देश में पब और बार को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है.स्टोर के मालिकों को भी आने वाले नुकसान की चिंता सता रही है. एक स्टोर चलाने वाले टोनी गुयेन ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स को बताया कि उनकी तीस प्रतिशत आय शराब की बिक्री से ही आती है, "यदि यह रोक कुछ दिन के लिए है तब तो ठीक है, लेकिन अगर यह लम्बे समय तक चलेगी तो हमारे लिए काफी दिक्कत हो जाएगी."
चेक रिपब्लिक को पिल्सनर बीयर के लिए जाना जाता है. यहां प्रति व्यक्ति बीयर की खपत दुनिया में सबसे जयादा है. यहां सालाना हर व्यक्ति करीब 140 लीटर बीयर पीता है. हालांकि हार्ड लिकर की खपत सात लीटर ही है. विश्व स्वास्थ संस्था डब्ल्यूएचओ ने माना है कि यूरोप में नकली शराब का चलन बढ़ रहा है,
लेकिन शराब के कारण लोगों की मौत के मामले यहां आम नहीं हैं.
आईबी/एनआर (रोयटर्स/एएफपी)