1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

चेन्नई ने बैंगलोर को 21 रन से हराया

१६ अप्रैल २०११

माइक हसी की धमाकेदार पारी की बदौलत चेन्नई सुपरकिंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 21 रन से हरा दिया. एबी डिविलियर्स की 65 रनों की बढ़िया पारी भी बैंगलोर की हार नहीं टाल सकी.

https://p.dw.com/p/10um6
तस्वीर: AP

शनिवार को चेन्नई में खेले गए इस मैच में डिविलियर्स ने बेहतरीन बैटिंग का मुजाहिरा किया. उन्होंने सिर्फ 38 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. इसमें दो छक्के और पांच चौके शामिल थे. उन्होंने 44 गेदों पर 65 रन बनाए. इसके बावजूद उनकी टीम जीत के लिए जरूरी 186 रन से काफी पीछे छूट गई.

20 ओवरों में बैंगलोर की टीम सात विकेट पर 162 रन ही बना सकी. विराट कोहली ने 28 गेंदों पर 35 रन बनाए. उनके अलावा कोई बल्लेबाज जानदार प्रदर्शन नहीं कर सका.

इससे पहले चेन्नई ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 185 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर लिया. इसका श्रेय जाता है माइक हसी को जिन्होंने सिर्फ 56 गेंदों पर 83 रन की धुआंधार पारी खेली. हसी ने 11 चौके और एक छक्का लगाया और वह आखिर तक आउट नहीं हुए.

मुरली विजय ने 21 गेंदों पर 31 रन बनाए. सुरेश रैना ने 29 और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 22 रन जोड़े.

बैंगलोर के गेंदबाज चेन्नई के पांच ही खिलाड़ियों को आउट कर सके. वान डेर वाथ और आर निनान ने दो दो विकेट लिए.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः ईशा भाटिया

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी