1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

चेल्सी के कप्तान के खिलाफ रंगभेद का मुकदमा शुरू

९ जुलाई २०१२

खेल के दौरान नोंक झोंक कोई नई बात नहीं. लेकिन जब मामला रंगभेद तक जा पहुंचे तो बात बिगड़ जाती है. इंग्लैंड के एक फुटबॉलर पर रंगभेद का मुकदमा चलाया जा रहा है.

https://p.dw.com/p/15UDk
तस्वीर: dapd

इस साल चैंपियंस लीग जीतने वाले इंग्लिश फुटबॉल क्लब चेल्सी के कप्तान जॉन टेरी पर विरोधी टीम के खिलाड़ी एंटोन फर्डिनैंड के खिलाफ नस्लभेदी टिप्पणी करने के लिए मुकदमा चलाया जा रहा है. अगर टेरी को दोषी पाया जाता है तो उन्हें 3,850 डॉलर जुर्माना देना पड़ सकता है. माना जा रहा है कि इसका असर टेरी के विज्ञापन करार पर भी पड़ सकता है.

मामला पिछले साल अक्टूबर का है. यूट्यूब पर मौजूद एक वीडियो से यह बात सामने आई कि इंग्लिश प्रीमियर लीग के एक मैच के दौरान टेरी ने फर्डिनैंड पर नस्लभेदी टिप्पणी की. 31 साल के डिफेंडर टेरी पर आरोप है कि उन्होंने फर्डिनैंड को ''ब्लैक फ...'' कहा.

Champions League Finale 2012
तस्वीर: Reuters

27 साल के फर्डिनैंड ने कोर्ट कोर्ट से कहा, ''जब कोई कहासुनी में रंगभेद को शामिल कर लेता है तो बात दूसरे स्तर तक पहुंच जाती है. इससे दिल को बहुत ठेस भी पहुंचती है.'' हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि पहले उन्हें भी यकीन नहीं हुआ था कि टेरी ने उनके खिलाफ रंगभेदी टिप्पणी की होगी. मैच के बाद फर्डिनैंड की प्रेमिका ने उन्हें यूट्यूब पर मौजूद वो वीडियो दिखाया जिसमें टेरी नस्लभेदी शब्द कहते दिखाई पड़ रहे हैं. फर्डिनैंड ने कहा कि अगर उन्हें खेल के दौरान ही यह पता चलता तो वह अधिकारियों से इसकी तुरंत शिकायत करते. माना जाता है कि नस्लभेदी टिप्पणी से पहले फर्डिनैंड ने चेल्सी के कप्तान को चिढ़ाया. पिछले साल टेरी पर अपनी ही टीम के खिलाड़ियों की प्रेमिकाओं से इश्क लड़ाने के आरोप लगे. कहा गया कि टेरी के उनके साथी खिलाड़ी वेने ब्रिज की प्रेमिका वेनेसा पेरोंसेल से संबंध थे. इन आरोपों के बाद उनसे इंग्लैंड की कप्तानी छीन ली गई. कहा जाता है कि मैच के दौरान फर्डिनैंड ने टेरी को इन प्रेम संबंधों का हवाला देते हुए चिढ़ाया. इसके बाद टेरी ने यह नस्लवादी टिप्पणी की.

हालांकि टेरी ने पिछले साल नवंबर में पुलिस के दिए बयान में कहा था, "मुझ पर इससे पहले इस तरह के आरोप कभी नहीं लगाए गए. इस मामले में नस्लभेद शब्द का इस्तेमाल करना पूरी तरह से गलत है. मैं इसका कड़ा विरोध करता हूं." यूरोपियन चैंपियनशिप खत्म होने के बाद अब मामले की सुनवाई में तेजी आएगी.

हरभजन साइमंड्स मामला

केवल फुटबॉल ही नहीं क्रिकेट में भी रंगभेद से संबंधित मामले सामने आते रहे हैं. सबसे चर्चित मामला 2008 का है जब भारत की टीम ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर गई थी. तब भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह और ऑस्ट्रेलिया के खिलाडी़ एंड्रूय साइमंड्स के बीच मैंच के दौरान ही कहासुनी हो गई. कहा जाता है कि हरभजन सिंह ने एंड्रूय साइमंड्स को 'बंदर' कहा. इसके बाद मामला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल के पास गया. सुनवाई के बाद जज ने हरभजन सिंह पर मैच की आधी फीस का जुर्माना लगाया गया था.

Harbhajan Singh
तस्वीर: AP

वीडी/ओएसजे (एएफपी, एपी)