1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

जनता ने मुझे आराम दियाः करुणानिधि

१४ मई २०११

अपने राजनीतिक जीवन की सबसे बुरी हार झेलने वाले डीएमके अध्यक्ष और मुख्यमंत्री एम करुणानिधि ने कहा कि तमिलनाडु की जनता ने उन्हें सही आराम दिया है. करुणानिधि ने संकेत दिया कि जनता ने बूढ़े होते कंधों से काम का बोझ हटा लिया.

https://p.dw.com/p/11Fqn
CHENNAI, MAR 17 2011(UNI):-DMK president and Tamil Nadu Chief Minister,M Karunanidhi releasing his party candidates list for April 13 assembly polls, in Chennai on Thursday. His son and Deputy Chief Minister M K Stalin is seen adjusting the microphone. UNI PHOTO-93U
एम करुणानिधितस्वीर: UNI

तमिलनाडु विधानसभा चुनाव नतीजों में जयललिता की एआईएडीएमके ने करुणानिधि को करारी हार का स्वाद चखाया है. एआईएडीएमके गठबंधन ने 234 में से 203 सीटों पर जीत हासिल की जबकि फिर से सत्ता वापसी का सपना देख रही डीएमके को सिर्फ 31 सीटों से ही संतोष करना पड़ा. मुश्किल समय में भी करुणानिधि इस घटनाक्रम के चमकदार पक्ष को देख रहे हैं. 87 वर्षीय करुणानिधि ने नतीजों के बाद अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि लोगों ने उन्हें आराम दिया है.

हाल के समय में डीएमके पार्टी में करुणानिधि के उत्तराधिकारी को लेकर संघर्ष और अटकलें तेज हुई हैं. करुणानिधि के दोनों बेटे एमके अड़ागिरी और एमके स्टालिन सही मायनों में करुणानिधि का उत्तराधिकारी होने का दावा करते हैं. अब चुनाव में हार के बाद करुणानिधि संकेत दे रहे हैं कि पारिवारिक संघर्ष राजनीति से दूर आराम करने का समय आ गया है.

Der indische Premierminister Manmohan Singh mit dem Ministerpraesidenten des indischen Bundesstaates Tamil Nadu M. Karunanidhi, der in ein Hospital in CHennai eingeliefert wurde
प्रधानमंत्री के साथ करुणानिधितस्वीर: UNI

करुणानिधि ने सक्रिय राजनीति से संन्यास लेने की इच्छा जाहिर की है और वह लिखने में समय व्यतीत करना चाहते हैं. हालांकि पिछले कुछ महीनों में अपनी इच्छा के बारे में वह खुलकर कुछ नहीं बोले. करुणानिधि ने तिरुवर में 50,000 मतों के बड़े अंतर से जीत दर्ज की. अगर करुणानिधि की डीएमके पार्टी इन चुनावों में जीत हासिल करती तो वह छठी बार राज्य की बागडोर अपने हाथ में लेते.

2जी स्पेक्ट्रम घोटाले की आंच भी करुणानिधि के परिवार तक पहुंची है और डीएमके नेता ए राजा के तिहाड़ पहुंचने के बाद अब आशंका जताई जा रही है कि करुणानिधि की बेटी कनिमोड़ी को भी जेल की राह पर जाना हो सकता है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़

संपादन: ए जमाल

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी