जर्मन राज्य के जन्मदिन पर ब्रेक्जिट का साया
ब्रिटिश शाही परिवार के प्रिंस विलियम ने जर्मन राज्य नॉर्थ राइन-वेस्टफेलिया के 70वें स्थापना दिवस में शिरकत की. राजधानी डुसेलडॉर्फ में हुए समारोह में ब्रिटेन के जर्मन फैन्स में ब्रेक्जिट पर चिंता देखी गई.
"ऑपरेशन मैरेज" - 23 अगस्त, 1946 को पश्चिमी जर्मनी में नॉर्थ राइन-वेस्टफेलिया (NRW) राज्य की स्थापना करते हुए ब्रिटिश आर्मी ने इसे यही नाम दिया. कारण था कि इस राज्य के निर्माण में एक दूसरे से अलग दो हिस्सों राइनलैंड और वेस्टफेलिया को साथ लाया जा रहा था, जिनमें आपसी होड़ का इतिहास रहा था.
राज्य की 70वीं वर्षगांठ पर आयोजित समारोह में ब्रिटिश शाही परिवार के प्रिंस विलियम मौजूद रहे. NRW राज्य और यूके के बीच विश्व युद्ध के दौरान रहे खराब रहे संबंधों को युद्ध के बाद दोस्ती की तमाम कोशिशों से मदद मिली. इस जर्मन राज्य में करीब 27,000 ब्रिटिश लोग रहते हैं.
ड्यूक ऑफ केम्ब्रिज प्रिंस विलियम ने राजधानी डुसेलडॉर्फ में NRW की मुख्यमंत्री हानेलोरे क्राफ्ट ने ब्रिटेन की 20वीं आर्म्ड इन्फैन्ट्री ब्रिगेड को NRW फानेनबांड से सम्मानित किया. किसी सैनिक संगठन को दिया जाने वाला यह सबसे बड़ा जर्मन सम्मान है.
ऐसे ही एक संगठन ब्रिटिश विमेन्स क्लब ने जोर शोर से समारोह में हिस्सा लिया और आज की तारीख में दोनों देशों के बीच की मित्रता के और भी ज्यादा महत्वपूर्ण होने की बात कही. 2010 तक ब्रिटिश आर्मी जर्मनी को छोड़कर हमेशा के लिए चली जाने वाली है. लेकिन सेना के जाने से ज्यादा ईयू से ब्रिटेन के जाने के कारण ज्यादा चिंता है.
शीतकाल के दौर में यूरोप में शांति बरकरार रखने के लिए इस मौके पर क्राफ्ट ने ब्रिटेन और ब्रिटिश सेना का आभार व्यक्त किया. 20वीं आर्म्ड इन्फैन्ट्री ब्रिगेड जर्मनी में सन 1951 से तैनात थी और इनके परिवारों ने पांच दशकों से जर्मनी को अपना घर बनाया है.
जर्मनी के कई शहरों से लोग प्रिंस विलियम को देखने पहुंचे थे. लोगों ने भरोसा जताया कि ब्रेक्जिट के कारण दोनों देशों के आर्थिक, राजनैतिक संबंधों पर तो फर्क पड़ेगा लेकिन गहरे ऐतिहासिक सांस्कृतिक संबंध खत्म नहीं होंगे.