जर्मन संसद में बिजली गुल, विजिटर फंसे
८ मार्च २०११बर्लिन में राइष्टाग में जर्मन संसद बुंडेसटाग का मुख्यालय है. जब बिजली गई तो राइष्टाग भवन के लाउडस्पीकर सिस्टम पर घोषणा की गई कि बिजली के जाने से इमारत की कुछ सेवाएं काम नहीं कर रही हैं. "आख्टुंग (सावधान), यह पुलिस है. बिजली जाने की वजह से अगली सूचना तक टॉयलेट का प्रयोग न करें." संसद की एक प्रवक्ता ने कहा कि लिफ्ट और टेलीफोन जैसी दूसरी सेवाओं का काम करना जारी रहा.
बिजली कंपनी फाटेनफाल ने बिजली के गुल होने का दोष निर्माणकर्मियों पर मढ़ा है जो राइष्टाग भवन में काम कर रहे थे. कंपनी ने कहा कि उन्होंने बिजली के एक तार को गड़बड़ा दिया जो चांसलर अंगेला मैर्केल के दफ्तर को भी बिजली की आपूर्ति करता है. मंगलवार को संसद की बैठक नहीं. कार्निवाल वाले सप्ताह में संसद की भी छुट्टी होती है. अधिकांश सांसद अपने अपने चुनाव क्षेत्रों में हैं जहां सोमवार को गुलाबी सोमवार वाला परेड निकाली गई है. लेकिन बिजली जाने के कारण संसदीय दलों ने अपने कर्मचारियों को छुट्टी दे दी.
चांसलर कार्यालय की बिजली चली गई. उसे बैकअप बिजली से काम चलाना पड़ा. प्रवक्ता स्टेफान जाइबर्ट ने ट्वीट किया, "चांसलर कार्यालय और प्रेस कार्यालय प्रभावित नहीं हैं, सब कुछ चल रहा है." बिजली की तार की मरम्मत का काम चल रहा है.
रिपोर्ट: एजेंसियां/महेश झा
संपादन: ओ सिंह