100 साल की महिला बनीं नगर पार्षद
२८ मई २०१९100 साल की लिजेल हाइजे जर्मनी के छोटे से शहर से नगर पार्षद चुनी गई हैं. शहर का नाम है किर्षहाइमबोलांडेन जहां मात्र 8,000 लोग रहते हैं. दरअसल लिजेल हाइजे को स्विमिंग का काफी शौक है. जब स्थानीय सरकारी स्विमिंग पूल को बंद कर दिया गया, तो उसे दोबारा खुलवाने के इरादे से लिजेल चुनाव में खड़ी हो गईं.
यह किसी फिल्म की कहानी जैसा लग सकता है लेकिन वृद्ध महिला के दृढ़निश्चय को देखते हुए शहर के लोगों ने बढ़ चढ़ कर उन्हें वोट दिया. लिजेल शहर के एक संगठन "वियर फ्यूर कीबो" यानी "किर्षहाइमबोलांडेन के लिए हम" के साथ जुड़ी हुईं हैं. अब वे नगरपालिका में इस संगठन की प्रवक्ता के रूप में मौजूद होंगी. अपनी जीत के बाद उन्होंने कहा कि राजनीति में बदलाव की पैरवी करने का उम्र से कोई लेना देना नहीं होता है. लिजेल ब्रेक्जिट का समर्थन नहीं करती हैं और फ्रांस के राष्ट्रपति इमानुएल माक्रों की बड़ी फैन हैं. वे एकजुट यूरोप में विश्वास रखती हैं. राजनीति में हो रहे बदलावों के बारे में वे कहती हैं, "राजनीति मानवतावाद से पूंजीवाद की ओर बढ़ चुकी है."
अब नगर पार्षद बन जाने के बाद वे सबसे पहले स्विमिंग पूल का मुद्दा उठाने वाली हैं. लिजेल बताती हैं कि उनके लिए तैराकी जीवन के मूल मंत्र जैसी है. इसके अलावा वे अपने शहर में बच्चों और युवाओं के लिए एक यूथ क्लब भी खोलना चाहती हैं जहां बच्चे संगीत सीख सकेंगे और खेल कूद सकेंगे. उन्हें लगता है कि वक्त के साथ बच्चों और युवाओं को प्राथमिकता नहीं मिल रही है. वे कहती हैं, "यहां युवाओं को तो जैसे पीछे ही धकेल दिया गया है."
आईबी/एए (डीपीए)
_______________
हमसे जुड़ें: WhatsApp | Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore
दुनिया में कहां सबसे देर से होते हैं रिटायर