जर्मनी आने के दस बहाने
स्पेन के बाद जर्मनी यूरोप आने वाले सैलानियों का सबसे पसंदीदा ठिकाना है. वक्त के साथ साथ जर्मनी की लोकप्रियता बढ़ती जा रही है.
बर्लिन का मजा
नौजवानों में राजधानी बर्लिन बेहद लोकप्रिय है. हर साल लाखों नौजवान यहां पार्टी करने पहुंचते हैं. इसके अलावा बर्लिन इतिहास के लिहाज से भी एक अहम जगह है और देश का मुख्य सांस्कृतिक केंद्र भी. बर्लिन घूमने आएं तो थोड़ी फुर्सत से, यह एक दो दिन में देख लेने वाला शहर नहीं है.
रोमांस और रोमांच
जर्मनी में हजारों महल और किले हैं और नॉयश्वानश्टाइन इनमें सबसे ज्यादा मशहूर है. वॉल्ट डिजनी ने तो इसी को अपना लोगो भी बना लिया. किसी परीकथा जैसे इस महल को देखने हर साल दुनिया भर से 14 लाख लोग यहां आते हैं.
फुटबॉल की दीवानगी
लोग कहते हैं कि जर्मनी के लोग भावुक नहीं होते. किसी वीकेंड पर फुटबॉल स्टेडियम या फिर स्पोर्ट्स बार में बैठ कर जब आप बुंडेसलीगा का मैच देखेंगे, तो यह पूर्वाग्रह दूर हो जाएगा. और अगर मैच वर्ल्ड कप का हो, तब तो क्या कहने.
बीयर ही बीयर
माना जाता है कि जितनी बीयर जर्मनी के लोग पीते हैं, उतनी दुनिया में और कहीं नहीं पी जाती. लेकिन सच्चाई यह है कि पड़ोसी देश ऑस्ट्रिया और चेक गणराज्य में बीयर की खपत जर्मनी से ज्यादा है. पर जहां तक बीयर की गुणवत्ता की बात है, तो जर्मन अव्वल हैं.
जर्मन खाना
देखने में यह बहुत ज्यादा नहीं लगता लेकिन इस एक थाली में एक हजार कैलोरी हैं. जर्मनी में औसतन हर व्यक्ति सालाना 88 किलो मीट खाता है. सॉसेज पसंद करने वालों के लिए जर्मनी बेहतरीन जगह है. साथ ही यहां शाकाहारी और वीगन लोगों का चलन भी बढ़ रहा है. बर्लिन में तो वीगन सुपर मार्केट भी है.
जंगल की सैर
जर्मनी का एक तिहाई हिस्सा जंगल है. गर्मियों के मौसम में इन जंगलों में सैर कर प्रकृति का मजा उठाया जा सकता है. कई लोग इनमें ट्रेकिंग और साइक्लिंग करना पसंद करते हैं. शहर के शोरगुल से दूर एकांत में आप तनाव से मुक्ति पा सकते हैं.
जर्मन संगीत
जर्मनी को बाख और बीथोवेन के लिए जाना जाता है. पर आज के जमाने में उनका शास्त्रीय संगीत सुनने वालों की तादाद कम हो रही है. युवाओं को जोर शोर वाला संगीत चाहिए और वह भी यहां मिलता है. 90 के दशक में लोकप्रिय हुए टेक्नो म्यूजिक की शुरुआत जर्मनी से ही हुई.
हवा से बातें
फिल्मी अंदाज में खूब तेजी से गाड़ी दौड़ाना कौन नहीं चाहेगा. रफ्तार का यह सपना जर्मनी आ कर पूरा हो सकता है. जर्मनी इकलौता ऐसा देश है जहां कुछ हाइवे पर स्पीड लिमिट नहीं है. लेकिन गाड़ी चलाते समय ध्यान दें, जहां भी स्पीड का बोर्ड लगा हो, वहां उसका पालन करना जरूरी है.
क्रिसमस मार्केट
वैसे तो लोग अधिकतर गर्मियों के मौसम में यूरोप आना पसंद करते हैं. लेकिन सर्दियों में यहां की शान होते हैं ये क्रिसमस बाजार. एक महीने तक बाजार सजे रहते हैं और लोग कड़कती सर्दी में मेले का मजा उठाते हैं. ड्रेसडेन शहर का बाजार दुनिया भर में मशहूर है.
मस्ती, मजा और आराम
जर्मनी एक सुरक्षित जगह है. आप चाहे जंगलों में अकेले घूमें, साथी के साथ तालाब में तैरने जाएं या फिर दोस्तों के साथ देर रात तक पार्टी करें. गर्मियों के मौसम में परिवार के साथ बीयर गार्डेन में बैठ शाम बिताना अनूठा अनुभव है.