जर्मनी का खूबसूरत शहर ड्रेसडेन
पूर्वी जर्मनी का ड्रेसडेन शहर नए और पुराने का संगम है. आज भी यहां 17वीं सदी की इमारतें नजर आती हैं.
फ्राउएनकिर्षे
ड्रेसडेन के इस मशहूर कथीड्रल का नाम है फ्राउएनकिर्षे यानि औरतों का चर्च. बारोक काल में बना यह चर्च दूसरे विश्व युद्ध के दौरान पूरी तरह नष्ट हो गया था. जर्मनी के एकीकरण के बाद इसे फिर से खड़ा किया गया.
स्विंगर पैलेस
दुनिया भर में मशहूर स्विंगर पैलेस भी बारोक काल से नाता रखता है. इसे पोलैंड के राजा ऑगुस्टुस द्वितीय के उत्सव भवन के रूप में बनाया गया था. आज यहां बड़े बड़े कंसर्ट होते हैं.
सेंपर ओपेरा
यह इमारत भी दूसरे विश्व युद्ध में नष्ट हो गयी थी. कई सालों तक मरम्मत के बाद 1985 में इसे फिर से खोला गया. आज यह जर्मनी के मुख्य ओपेरा में शामिल है.
यूरोप की बालकनी
एल्बे नदी के करीब बनी इस जगह का नाम वैसे तो ब्रुएल टैरेस है लेकिन इसे यूरोप की बालकनी कहा जाता है. 16वीं सदी में इसे शहर की किलाबंदी करने के लिए बनाया गया था.
आल्बेर्टिनुम
इस म्यूजियम में जर्मनी के मुख्य कलाकारों द्वारा बनाई पेंटिंग रखी गयी हैं. कास्पर डाविड फ्रीडरिष से गेरहार्ड रिष्टर तक, यहां सभी अहम चित्रकारों की कला मौजूद है.
क्रिसमस मार्केट
श्ट्रीत्सेल मार्केट जर्मनी की सबसे पुरानी क्रिसमस मार्केट में से एक है. 1434 से हर साल यहां सर्दियों में क्रिसमस के ठीक पहले यह बाजार लगता आया है.
सिगरेट फैक्ट्री
देखने में यह किसी मस्जिद जैसा लगता है लेकिन दरअसल यह एक पुरानी सिगरेट फैक्ट्री है. 1909 में हूगो सीत्स ने इसे बनाया था. कांच के इस गुंबद के नीचे एक रेस्तरां है.
नीला अजूबा
ड्रेसडेन के इस पुल को ब्लू मिरेकल के नाम से जाना जाता है. 1893 में बना यह पुल आज शहर की पहचान है.