1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

जर्मनी की ब्राजील पर 18 साल बाद जीत

११ अगस्त २०११

जर्मनी ने एक दोस्ताना मैच में ब्राजील को 3-2 से हराया. 18 साल बाद ब्राजील के ऊपर जर्मनी की पहली जीत. युवा स्टार मारियो गोएत्से का अंतरराष्ट्रीय मैच में पहला गोल. एक अन्य दोस्ताना मैच में स्पेन भी हारा.

https://p.dw.com/p/12EqF
तस्वीर: picture-alliance/dpa

दूसरे हाफ में हुई गोलों की बरसात के बीच युरगेन लोएव की जर्मन फुटबॉल टीम ने बुधवार को घरेलू मैदान पर ब्राजील को शिकस्त दी. जर्मनी रिकॉर्ड विश्व चैंपियन और उम्दा फुटबॉल खेलने वाले ब्राजील पर 18 साल बाद हुई अपनी जीत और नए स्टार के उदय का जश्न मना रहा है. वर्ल्ड कप में तीसरा स्थान पाने वाली जर्मन टीम ने पांच बार चैंपियन रहे ब्राजील के खिलाफ तकनीकी तौर पर समान स्तर का खेल दिखाया और जीत के लिए खेलते दिखे.

बास्टियान श्वाइनश्टाइगर ने 61वें मिनट में पेनल्टी किक के बाद आसान सा गोल कर जर्मनी को बढ़त दिलाई. पहली बार शुरुआती टीम में शामिल 19 वर्षीय स्टार मारियो गोएत्स ने 67वें मिनट में सुंदर गोल किया और जर्मनी की बढ़त 2-0 हो गई. 71वें मिनट में मेहमानों को भी पेनल्टी मिला और रोबिन्यो ने उसे गोल में बदल दिया. 80वें मिनट में आंद्रे शुइर्ले ने एक और गोल कर जर्मनी की बढ़त 3-1 कर दी और ब्राजील के लिए मैच को ननतीजों को बदलना मुश्किल बना दिया. 90 मिनट का खेल हो जाने के बाद अतिरिक्त समय के खेल में नेमर ने गोलकर ब्राजील की टीम को सम्मानजनक स्कोर दिया लेकिन 18 साल में जर्मनी से पहली हार नहीं बचा पाए.

Flash-Galerie Fußball Freundschaftsspiel Deutschland - Brasilien
ट्रेनर लोएव के साथ गोएत्सेतस्वीर: dapd

श्टुटगार्ट में खचाखच भरे स्टेडियम में 55 हजार दर्शकों का जर्मनी की युवा टीम ने तेज और संयोजन वाले खेल से भरपूर मनोरंजन किया. ट्रेनर युर्गेन लोएव ने कहा, "यदि आप देखें कि किस खुशी और किस भूख के साथ खासकर युवा खिलाड़ियों ने खेला है तो आप देख सकते हैं कि इस तरह के मैच टीम को आगे ले जाते हैं." जीत के बाद पहली बार स्थायी कप्तान के रूप में टीम का नेतृत्व कर रहे फिलिप लाम ने कहा, "ब्राजील के खिलाफ जीत बड़ी जीत है लेकिन हमें देखना होगा कि हम यूरोपीय चैंपियनशिप के लिए टॉपफिट हैं." अपना पहला अंतरराष्ट्रीय गोल करने वाले मारियो गोएत्से ने स्वीकार किया, "मैंने आज हर पल का मजा लिया है. टीम अच्छा खेली और मेरी बड़ी मदद की."

Flash-Galerie Fußball Freundschaftsspiel Deutschland - Brasilien
गोल के बाद खुशी मनाती जर्मन टीमतस्वीर: dapd

पोलैंड और यूक्रेन में अगले साल होने वाले यूरोपियन चैंपियनशिप के क्वालिफाइंग राउंड में भाग ले रहे कई देशों ने बुधवार को दोस्ताना मैच खेले. ब्रिटेन और नीडरलैंड का मैच प्रदर्शनों और हिंसा के कारण रोक दिया गया था. पिछले दो वर्ल्ड कप विजेताओं स्पेन और इटली का मैच स्पेन के बारी में हुआ. इटली ने स्पेन को 2-1 से हराया. पिछले वर्ल्ड कप में बेहद खराब प्रदर्शन करने वाला फ्रांस मांपेलिए में चिली के खिलाफ खेला. दोनों का मैच 1-1 से बराबर रहा. पोलैंड और जॉर्जिया का मैच लूबिन में हुआ जिसमें पोलैंड की 1-0 से जीत हुई जबकि यूक्रेन घरेलू मैदान पर अपना मैच स्वीडन से 1-0 से हार गया.

रिपोर्ट: एजेंसियां/महेश झा

संपादन: आभा एम

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी