जर्मनी को लगा करारा झटका
फीफा वर्ल्ड कप से जर्मनी की टीम बाहर हो गई है. जर्मन टीम से ऐसे प्रदर्शन की उम्मीद नहीं की जा रही थी. जानिए कौन कौन सी टीमें अगले राउंड में पहुंच गई हैं.
नॉकआउट राउंड में ब्राजील
सर्बिया के खिलाफ मैच में ब्राजील ने दो गोल दागे और विपक्षी टीम को एक भी गोल करने का मौका नहीं दिया. सात अंकों के साथ ही ब्राजील ग्रुप ई में टॉप पर है. उसके बाद स्विट्जरलैंड का नंबर है.
स्वीडन का शानदार प्रदर्शन
मेक्सिको के खिलाफ 3:0 से मैच जीतने के बाद स्वीडन ग्रुप एफ का विजेता बन गया है और नॉकआउट राउंड में पहुंच गया है. स्वीडन का अगला मैच स्विट्जरलैंड के साथ होगा.
हार के भी जीते
मेक्सिको को हार का नुकसान नहीं हुआ है. स्वीडन के साथ साथ वह भी अगले राउंड में जा पहुंचा है. 1994 के बाद से मेक्सिको लगातार राउंड ऑफ 16 से बाहर होता रहा है.
ड्रॉ मैच
स्विट्जरलैंड और कोस्टा रिका का मैच 2:2 से ड्रॉ रहा. लेकिन बावजूद इसके कोस्टा रिका विश्व कप से बाहर हो गया. कोस्टा रिका के पास ग्रुप ई में महज एक पॉइंट है, जबकि स्विट्जरलैंड के पास पांच.
धराशायी हुआ जर्मनी
दक्षिण कोरिया के खिलाफ जर्मनी एक भी गोल नहीं कर सका. जर्मनी के बुरे प्रदर्शन ने दर्शकों को काफी हैरान किया. दक्षिण कोरिया ने 2:0 से मैच अपने नाम किया.
शर्मनाक हार
1938 के बाद पहली बार ऐसा हुआ कि जर्मनी पहले राउंड में ही बाहर हो गया है. 2014 में जर्मनी ने वर्ल्ड कप की ट्रॉफी अपने नाम की थी. उससे पहले दो बार जर्मनी तीसरे और एक बार दूसरे स्थान पर रहा था.