1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

जर्मनी में इस्लाम का डर

श्टेफान डेगे/एमजे१० जनवरी २०१५

जर्मनी में इस्लाम को अस्वीकार करने वाले लोगों की तादाद लगातार बढ़ रही है. यह कहना है कि बैर्टेल्समन फाउंडेशन के नए सर्वे का.

https://p.dw.com/p/1EI5H
तस्वीर: Reuters/Hannibal Hanschke

जर्मनों का इस्लाम से डर बढ़ रहा है. इसकी ओर बैर्टेल्समन फाउंडेशन ने अपने धर्म मोनीटर के एक सर्वे में ध्यान दिलाया है. पिछले दिनों जर्मनी में पश्चिम को इस्लामीकरण से बचाने के आंदोलन में तेजी आई है.

बैर्टेल्समन के सर्वे के अनुसार जर्मनी के 57 फीसदी गैर जर्मन इस्लाम को खतरे के रूप में देखते हैं. 2012 में उनकी तादाद सिर्फ 53 फीसदी थी. इसके अलावा 61 फीसदी जर्मनों की राय है कि इस्लाम का "पश्चिमी देशों के साथ मेल नहीं बैठता." 2012 में यह बात 52 फीसदी लोगों ने कही थी. सर्वे में भाग लेने वाले 40 प्रतिशत लोग मुसलमानों की वजह से अपने ही देश में पराया महसूस करते हैं. हर चौथा जर्मनी में मुसलमानों के आप्रवासन को रोकना चाहता है.

बैर्टेल्समन फाउंडेशन अपने धर्म मोनीटर के लिए सालों से कई देशों में सामाजिक सहजीवन में धर्म के महत्व पर रिसर्च कर रहा है. पांच रिसर्चरों ने हाल में यह सर्वे किया है कि मुसलमान जर्मनी में किस तरह रहते हैं और इस्लाम को बहुमत आबादी किस तरह लेती है. रिसर्चरों ने 2013 के मोनीटर के आंकड़ों को नवंबर 2014 में एमनिड द्वारा किए गए सर्वे के आंकड़ों से मिलाया है.

रिपोर्ट में गैर मुस्लिम आबादी द्वारा महसूस किए जाने वाले खतरे का ही अध्ययन नहीं किया गया है, वह राज्य और समाज के साथ मुसलमानों का गहरा जुड़ाव भी साबित करता है. 90 फीसदी धर्मपरायण मुसलमान लोकतंत्र को सरकार चलाने का अच्छा तरीका मानते हैं. दस में 9 लोगों का छुट्टी के समय में गैर मुसलमानों के साथ संपर्क होता है. करीब आधे के संबंध गैर मुस्लिमों से उतने ही हैं जितने मुसलमानों से. जर्मनी के बहुमत मुसलमान धार्मिक और उदारवादी दोनों ही हैं.

बहुत से मुसलमानों के लिए जर्मनी इस बीच मातृभूमि जैसा है. इस्लाम विशेषज्ञ यासमीन अन मनुआर का कहना है, "वे अपने को नकारात्मक छवि के सामने पाते है जो संभवतः उग्रपंथी मुसलमानों द्वारा बनाया गया है." पहली प्रतिक्रिया में जर्मनी में मुसलमानों की परिषद के प्रमुख आयमान माजिएक ने रिपोर्ट पर भयावह बताया है. लेकिन साथ ही कहा, "लोकतंत्र और मानवाधिकारों के लिए मुसलमानों के विचार सिर्फ बोलने की बात नहीं हैं, बल्कि समाज में सक्रिय जीवन का सबूत हैं." उन्होंने कहा कि जर्मनी में इस्लाम पर बहस में गलती की गई है और अपराध और आप्रवासी को गलत तरीके से इस्लाम के साथ जोड़ दिया गया है.