1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

जल्द लौटेंगे मलकानगिरी के कलेक्टर कृष्णा

२३ फ़रवरी २०११

मलकानगिरी के जिला कलेक्टर आर विनील कृष्णा और जूनियर इंजीनियर पबित्र मोहन माझी की रिहाई अब तय हो गई है. राज्य सरकार ने माओवादियों को मांगें मान लीं जिसके बाद दोनों अफसरों को रिहा किया जा रहा है.

https://p.dw.com/p/10M8I
तस्वीर: picture-alliance/dpa

भारतीय अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया ने लिखा है कि रिहाई एक प्रमुख माओवादी नेता गुंटी प्रसादम और मध्यस्थता कर रहे प्रोफेसर आर सोमवेश्वर और प्रोफेसर एच हरगोपाल के साथ बातचीत के बाद संभव हुई. प्रसादम को भुवनेश्वर की झारपाड़ा जेल लाया गया जहां एक अन्य मध्यस्थ दंडपाणि मोहंती की मौजूदगी में बातचीत हुई.

भारतीय मीडिया में इस तरह की खबरें हैं कि माओवादियों की सभी 14 मांगें मान ली गई हैं. इसके लिए मध्यस्थों और राज्य सरकार के बीच तीन दिन तक बातचीत चली. मंगलवार को प्रोफेसर हरगोपाल ने बताया कि दोनों अफसर 48 घंटे के भीतर लौट आएंगे.

राज्य के गृह सचिव यूएन बेहरा ने भी कहा है कि बंधक संकट हल कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पांच माओवादियों के खिलाफ चल रहे मामले वापस लेने को राजी हो गई है. इन गुंटी प्रसादम के अलावा प्रमुख नक्सल नेता रामकृष्णा की पत्नी पद्मा का नाम भी शामिल है. बेहरा ने कहा कि मामले वापस लेने के लिए कानूनी प्रक्रिया का पालन किया जाएगा.

माओवादियों की 14 मांगों में राजनीतिक कैदियों की रिहाई के अलावा बहुराष्ट्रीय कंपनियों के साथ समझौते रद्द करने और सरकारी परियोजनाओं की जगह बदलने जैसी बातें भी शामिल हैं.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः एस गौड़

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें