जापान में भारी भूकंप, सुनामी की चेतावनी
११ मार्च २०११विज्ञापन
यह भूकंप उत्तर पूर्वी जापान में आया. एनएचके रेडियो के संवाददाता ने बताया कि उन्हें कार्यालय में भी भूकंप के झटके महसूस हुए. आशंका जताई गई है कि सुनामी की लहरें छह मीटर तक के होने की आशंका जताई गई है. सभी लोगों को इमारतों से बाहर निकलते देखा गया. जापान की परमाणु सुरक्षा एंजेसी के हवाले से एनएचके रेडियो ने खबर दी है कि जापान के सभी पांच परमाणु ऊर्जा संयंत्र बंद कर दिए गए हैं.
भूकंप के बाद रूस में भी सुनामी की चेतावनी जारी की गई है. टोकियो बंदरगाह की इमारत से भूकंप के बाद धुंआ निकलता देखा गया.
फिलहाल किसी भी जानमाल के नुकसान की खबरें नहीं हैं.
रिपोर्टः एजेंसियां/आभा एम
संपादनः ए कुमार