जुमे की नमाज के दौरान मस्जिद में बम धमाका
१९ अगस्त २०११पाकिस्तान अफगान सीमा पर जमरूद के घांडी इलाके की मस्जिद में शुक्रवार को ये हमला किया गया. स्थानीय अधिकारी फजल महमूद शाह ने बताया कि एक आत्मघाती हमलावर ने इस बम धमाके को अंजाम दिया. शाह के मुताबिक, "अब तक 40 लोगों की मौत हो चुकी है, कम से कम 100 लोग घायल हुए हैं जिनमें कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है." धमाका मस्जिद के मुख्य हॉल में हुआ जहां नमाज अदा की जाती है.
मौके पर मौजूद गुल खान के मुताबिक उस वक्त वहां सैकड़ों लोग मौजूद थे. गुल खान ने बताया, "रमजान का महीना होने के कारण लोगों की संख्या काफी ज्यादा थी और आसपास के इलाकों से भी लोग शुक्रवार की नमाज में शामिल होने यहां आए थे." खान के मुताबिक इस हमले में हॉल को बहुत नुकसान पहुंचा है. टीवी पर दिखाई जा रही तस्वीरों में नमाज के दौरान पहनी जाने वाली टोपियां बिखरी हुई नजर आ रही है, हॉल के फर्श और दीवारों पर खून के धब्बे पड़े हुए हैं.
ओसामा की मौत का बदला
अभी तक किसी ने भी इन हमलों की जिम्मेदारी नहीं ली है लेकिन पिछले कुछ महीनों में तालिबान ने इस तरह के हमलों को अंजाम दिया है. खासतौर से उनका गुस्सा उन लोगों के खिलाफ है जो आतंकवादियों के खिलाफ सरकार की कार्रवाई में मदद कर रहे हैं. खासतौर से अमेरिकी कार्रवाई में ओसामा बिन लादेन की मौत के बाद इन हमलों में तेजी आई है. माना जा रहा है कि अल कायदा से जुड़े आतंकी ओसामा की मौत का बदला लेने के लिए कार्रवाई कर रहे हैं.
पाकिस्तानी सेना ने आतंकवादियों के खिलाफ कई ऑपरेशन चलाए हैं लेकिन इसका उन पर कोई खास असर नहीं पड़ा है. इसके जवाब में आतंकवादियों ने पूरे देश में आत्मघाती हमलों का अभियान शुरू कर दिया है. ओसामा बिन लादेन की मौत के बाद अमेरिका ने पाकिस्तान पर आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए दबाव बढ़ा दिया है. खासतौर पर अफगानिस्तान से लगती सीमा पर आतंकवादियों के पनाहगाह उसके लिए ज्यादा बड़ी चिंता का सबब हैं. इतना ही नहीं अमेरिकी सेना ने सरहदी इलाकों में ड्रोन मिसाइल के हमलों भी तेज कर दिए हैं.
पाकिस्तान अमेरिका में तनाव
शुक्रवार को स्थानीय खुफिया अधिकारी के मुताबिक अमेरिकी सेना ने दक्षिणी वजीरिस्तान के कबायली इलाके में दो ड्रोन मिसाइल दागे. इस हमले में चार संदिग्ध आतंकवादियों की मौत हो गई. ड्रोन हमला पाकिस्तान और अमेरिका के बीच तनाव की एक बड़ी वजह है. ओसामा बिन लादेन को मारने के लिए की गई कार्रवाई ने भी इस तनाव को बढ़ाया है. पाकिस्तान इस कार्रवाई को अपनी संप्रभुता पर हमले के रूप में देखता है.
जल रहा है कराची
पाकिस्तान का सबसे बड़ा शहर और कारोबारी राजधानी कराची भी हिंसा की चपेट में हैं. यहां अपराधिक, राजनैतिक और जातीय हिंसा का दौर लगातार तीसरे दिन भी जारी है. पुलिस के मुताबिक बुधवार से अब तक कम से कम 55 लोगों की मौत हो चुकी है. सात लोगों की हत्या तो शुक्रवार को ही गी गई. गैंगवॉर के रूप में शुरू हुई लड़ाई राजनीतिक और जातीय हिंसा का रूप ले चुकी है. लंबे समय से इस हिंसा ने शहर के 1.8 करोड़ लोगों को दहशत में डाल रखा है.
रिपोर्टः एजेंसियां/एन रंजन
संपादनः आभा एम