जूलियन असांज का संस्मरण छपेगा
२२ दिसम्बर २०१०गार्डियन अखबार के अनुसार विकीलीक्स के संस्थापक जूलियन असांज ने अपने संस्मरण ब्रिटेन की कैननगेट और अमेरिका की एक पब्लिशिंग कंपनी को सौंपे हैं. कंप्यूटर और इंटरनेट के महारथी और ऑस्ट्रेलियाई नागरिक जूलियन असांज ने विकीलीक्स पर गोपनीय संदेशों को कुछ अखबारों के साथ मिलकर दुनिया के सामने ला रहे हैं.
संस्मरण के अधिकार बेचे जाने की बात स्पैनिश पब्लिशिंग कंपनी रैंडम हाउस मोन्डेडरी के ट्विटर संदेश से फैली. प्रकाशन कंपनी के साहित्यिक विभाग के प्रमुख क्लाउडियो लोपेज ने ट्विटर संदेश में लिखा, "मैन्युस्क्रिप्ट मार्च में तैयार हो जाएगी." न्यूयॉर्क में रैंडम हाउस के प्रवक्ता ने बताया कि पब्लिशिंग हाउस को इस मामले में अभी कोई जानकारी नहीं है. कैननगेट ने भी गार्डियन अखबार में छपी रिपोर्ट पर कुछ कहने से इनकार किया है.
गार्डियन अखबार के मुताबिक कैननगेट के प्रकाशक जेमी ब्यंग ने ऑनलाइन बिजनेस वेबसाइट को पुष्टि की है कि संस्मरण के अधिकार उन्हें मिले हैं. जूलियन असांज के पूर्व साथी और वेबसाइट के सेकंड इन कमांड रह चुके डेनियल डोमशाइट बर्ग भी एक किताब लिख चुके हैं जिसके जरिए विकीलीक्स के बारे में लोगों को और जानने को मिलेगा. बर्ग की किताब का नाम है: माई टाइम एट द वर्लड्स मोस्ट डेंजरस वेबसाइट. यह किताब जनवरी में बिकनी शुरू होगी.
असांज पर स्वीडन में दो महिलाओं के साथ यौन दुराचार के आरोप भी लगे हैं और उन्हें ब्रिटेन में गिरफ्तार कर लिया गया था. हालांकि वह जमानत पर रिहा हो चुके हैं. स्वीडन में अपने प्रत्यर्पण के खिलाफ असांज कानूनी लड़ाई की तैयारी कर रहे हैं. स्वीडन पुलिस यौन दुराचार के मामले में उनसे पूछताछ करना चाहती है.
रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़
संपादन: ए जमाल