1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

टिक टॉक के खिलाफ बच्चों की निजता के उल्लंघन की जांच

८ जुलाई २०२०

भारत में टिक टॉक पर प्रतिबंध लागू होने के बाद ऐप के लिए बुरी खबरें बढ़ती जा रही हैं. अमेरिकी एजेंसियां टिक टॉक के खिलाफ बच्चों की निजता को सुरक्षित रखने के 2019 के एक समझौते पर खरा नहीं उतरने के आरोपों की जांच कर रही हैं.

https://p.dw.com/p/3ewFw
China App TikTok
तस्वीर: picture-alliance/Xinhua/Shi Zhongyu

मैसाचुसेट्स के एक टेक पॉलिसी समूह में काम करने वाले एक व्यक्ति और एक और सूत्र ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स को बताया कि उन्होंने अमेरिका के फेडरल ट्रेड कमिशन (एफटीसी) और अमेरिकी सरकार के विधि मंत्रालय के साथ अलग अलग कॉन्फ्रेंस कॉल में इस विषय पर चर्चा की है.

मई में सेंटर फॉर डिजिटल डेमॉक्रेसी, कैंपेन फॉर ए कमर्शियल-फ्री चाइल्डहुड और कुछ और समूहों ने एफटीसी से शिकायत की थी कि टिक टॉक ने फरवरी 2019 में एक समझौते के तहत उसके 13 साल और उस से कम उम्र के यूजर के वीडियो और उनकी व्यक्तिगत जानकारी को हटा देने का वादा किया था, लेकिन कंपनी ने ऐसा नहीं किया. उन्होंने टिक टॉक पर समझौते के उल्लंघन के कुछ और भी आरोप लगाए थे.

टिक टॉक के एक प्रवक्ता ने कहा कि कंपनी "अपने सभी यूजर के लिए सुरक्षा को गंभीरता से" लेती है. प्रवक्ता ने यह भी कहा कि अमेरिका में कंपनी "13 साल से कम के यूजर को सीमित रूप से ऐप से जोड़ती है जिसके तहत सुरक्षा और निजता के अतिरिक्त प्रावधान होते हैं जिन्हें विशेष रूप से छोटी उम्र के ऑडियंस के लिए ही बनाया गया है". 

China App TikTok | Tim Cook und Zhang Yiming
2018 में टिक टॉक की मूल कंपनी बाइटडांस के बीजिंग-स्थित मुख्यालय के दौरे के दौरान एप्पल के सीईओ टिम कुक बाइटडांस के पूर्व सीईओ यांग ईमिंग के साथ चीनी टिक टॉक तूयीन पर वीडियो बनाते हुए.तस्वीर: picture-alliance/dpa/Bytedance

समझौते पर हस्ताक्षर एफटीसी और टिक टॉक के बीच हुए थे और विधि मंत्रालय एफटीसी के लिए अक्सर अदालती दस्तावेज दायर करता है. कैंपेन फॉर ए कमर्शियल-फ्री चाइल्डहुड के एक कैंपेन मैनेजर डेविड मॉनाहन ने बताया कि एफटीसी और विधि मंत्रालय के अधिकारियों ने इन समूहों के प्रतिनिधियों के साथ वीडियो कॉल पर बातचीत की थी. उन्होंने कहा, "मुझे हमारी बातचीत से ऐसा लगा कि वो हमारी शिकायत में उठाई गई चिंताओं पर विचार कर रहे हैं." 

एक और व्यक्ति ने नाम गुप्त रखने की शर्त पर इस बातचीत के होने की पुष्टि की. एफटीसी ने इस पर कोई भी टिप्पणी देने से मना कर दिया. विधि मंत्रालय ने भी तुरंत कोई टिप्पणी नहीं दी थी. यह जांच किशोरों के बीच लोकप्रिय टिक टॉक के लिए एक नया झटका है. उसकी मूल कंपनी चीनी होने की वजह से उसके खिलाफ छानबीन बढ़ी है, विशेष रूप से राष्ट्रीय सुरक्षा पर काम करने वाली अमेरिका में विदेशी निवेश पर समिति के द्वारा.

अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पॉम्पेयो ने सोमवार को कहा था कि अमेरिका टिकनटॉक को बैन करने पर "बिल्कुल विचार कर रहा है." उन्होंने कहा था कि संभव है कि कंपनी चीनी सरकार को जानकारी देती हो. कंपनी ने इस आरोप का खंडन किया है. टिक टॉक अमेरिकी किशोरों के बीच भी बहुत लोकप्रिय हो चुका है. कंपनी ने पिछले साल कहा था कि अमेरिका में हर महीने 2.65 करोड़ सक्रिय यूजर उसके ऐप का उपयोग करते हैं और इनमें से लगभग 60 प्रतिशत की उम्र 16 से 24 वर्ष के बीच है.

Deutschland Covid-19 Graffiti Trump und Xi in Berlin
जर्मनी के बर्लिन में अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप और चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग की मास्क पहने हुए एक ग्रफीटी. चीनी मूल की कई कंपनियों पर अमेरिका और चीन के बीच व्यापार, तकनीक और कोविड-19 महामारी को लेकर तनाव का प्रभाव पड़ा है.तस्वीर: picture-alliance/AA/A. Hosbas

अमेरिका के सांसदों ने टिक टॉक द्वारा उसके यूजर के डाटा के प्रबंधन को लेकर राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी चिंताएं भी व्यक्त की हैं. उन्होंने कहा है कि वे चीनी कानून के अनुसार चीनी कंपनियों द्वारा चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के समर्थन और सहयोग की अनिवार्यता को लेकर चिंतित हैं. टिक टॉक की मूल कंपनी बाइटडांस है और यह चीनी मूल की उन कई कंपनियों में से है जिन पर अमेरिका और चीन के बीच व्यापार, तकनीक और कोविड-19 महामारी को लेकर तनाव का प्रभाव पड़ा है.

अमेरिका नियामकों द्वारा अत्यधिक परीक्षण के बीच, कंपनी ने अमेरिकी कंपनी वॉल्ट डिज्नी के पूर्व चेयरमैन केविन मायेर को अपना मुख्य कार्यकारी नियुक्त किया है और कैलिफोर्निया, सिंगापुर इत्यादि जैसी जगहों पर अपने दफ्तर खोल कर एक अंतरराष्ट्र्रीय छवि पेश करने की कोशिश कर रही है.

सीके/एए (रायटर्स)

__________________________

हमसे जुड़ें: Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी