1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

टीम से अलग किए गए आरोपी क्रिकेटर

३१ अगस्त २०१०

क्रिकेट की दुनिया को हिला देने वाले पाकिस्तानी खिलाड़ियों की मैच फिक्सिंग मामले में मंगलवार को नया मोड़ आ गया, जब आरोपी पाक खिलाड़ियों को प्रैक्टिस करने से रोक दिया गया. इन सभी को बीच अभ्यास से पूछताछ के लिए बुलाया गया.

https://p.dw.com/p/P0tj
टेस्ट कप्तान सलमान बटतस्वीर: AP

पाकिस्तान को रविवार से ट्वेन्टी 20 और वनडे सीरीज खेलनी है और उससे पहले गुरुवार को टॉन्टन में अभ्यास मैच होना है. पाक टीम इसी के लिए नेट पर अभ्यास कर रही थी. तब टेस्ट टीम के कप्तान सलमान बट के साथ साथ गेंदबाजों मोहम्मद आमेर और मोहम्मद आसिफ को प्रैक्टिस के बीच से ही बुला लिया गया.

मैच फिक्सिंग के नए स्कैंडल के केंद्र में ये तीनों खिलाड़ी हैं. इन तीनों को लंदन वापस जाने को कहा गया है. इसकी वजह यह बताई गई है कि स्कॉटलैंड यार्ड की पुलिस इनसे पूछताछ करना चाहती है.

सूत्रों ने बताया कि इन तीनों खिलाड़ियों को बाकी टीम से अलग करने का फैसला टीम के मैनेजमेंट ने ही किया है. इसके लिए एक लंबी बैठक हुई. सूत्र बताते हैं कि इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड इन तीनों खिलाड़ियों पर कार्रवाई को लेकर पाक बोर्ड पर काफी दबाव बनाए हुए है. इंग्लैंड के अधिकारी आने वाली टी20 और वनडे सीरीज की विश्वसनीयता बनाए रखने के लिए ऐसा करने का दबाव बनाने की कोशिश कर रहे हैं.

तीनों खिलाड़ियों को लंदन जाने के निर्देश हो गए हैं. हालांकि स्कॉटलैंड यार्ड उनसे कब पूछताछ करेगी, इसका अभी पता नहीं चला है. खबर है कि पाकिस्तान के कोच वकार यूनुस, बैटिंग कोच एजाज अहमद, असिस्टेंट मैनेजर शफकत राना और मैनेजर यावर सईद के बीच बेहद लंबी मीटिंग हुई.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः ए जमाल

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें