टेलर ने पूछा, गद्दाफी पर केस क्यों नहीं
९ मार्च २०११कर्टनी ग्रीफिथ्स ने सिएरा लियोन के लिए बनाई गई विशेष अदालत से कहा कि गिने चुने लोगों पर मुकदमे चलाए जा रहे हैं, जबकि उसकी जिम्मेदारी 10 साल लंबे गृह युद्ध के लिए सबसे ज्यादा जिम्मेदार लोगों को कठघरे में खड़ा करने की थी. अदालत में टेलर पर सिएरा लियोन के रेवॉल्यूशनरी यूनाइटेड फ्रंट (आरयूएफ) को हीरों के बदले हथियार देने के आरोप में मुकदमा चल रहा है. इन हीरों को ब्लड डायमंड्स खूनी हीरे भी कहा जाता है.
गद्दाफी पर मुकदमा क्यों नहीं
ग्रीफिथ्स ने कहा, "कर्नल गद्दफी पर मुकदमा क्यों नहीं चल रहा है? ब्लेज कोंपारो (बुर्किना फासो के राष्ट्रपति) का क्या?"
ग्रीफिथ्स ने अपनी दलीलों में टेलर के उन दावों को ही दोहराया कि ताकतवर देशों के नेता उनके पीछे पड़े हैं. टेलर का मुकदमा अब आखिरी दौर में पहुंच चुका है और बचाव पक्ष अपनी आखिरी दलीलें पेश कर रहा है.
62 साल के टेलर अंतरराष्ट्रीय ट्राइब्यूनल का सामना करने वाले किसी अफ्रीकी देश के पहले अध्यक्ष हैं. उन्होंने खुद को बेकसूर बताया है. उन पर 11 युद्ध अपराधों और मानवता के खिलाफ अपराधों के तहत मुकदमा चलाया जा रहा है. उन्हें आरयूएफ का गॉडफादर भी कहा गया है.
सिएरा लियोन का गृह युद्ध 10 साल तक चला और 2001 में खत्म हुआ. इस युद्ध में एक लाख 20 हजार लोगों की जानें गईं.
रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार
संपादनः ए जमाल