1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
समाज

ट्रेन में भूले पिकासो की बेशकीमती कला

२७ फ़रवरी २०१९

जर्मनी में एक बुजुर्ग व्यक्ति ने ट्रेन से यात्रा करते समय महान कलाकार पिकासो का बनाया बेहद कीमती जग खो दिया. ट्रेन बदलने की जल्दी में भूले और जग फौरन हो गया गायब.

https://p.dw.com/p/3EBnZ
"Le Hibou" von Pablo Picassos von unbekannten Täter unterschlagen
तस्वीर: presseportal

ट्रेन से गायब हुए इस बेशकीमती जग का मूल्य 10 हजार यूरो से ज्यादा बताया जा रहा है. जग के मालिक ने बताया कि सिरैमिक से बना जग महान कलाकार पाब्लो पिकासो की "उल्लू श्रृंखला" का हिस्सा है. जर्मन पुलिस फिलहाल इस कीमती जग को खोजने में लगी हुई है.

जग के मालिक करीब 76 साल के एक बुजुर्ग हैं जो अगली ट्रेन पकड़ने की जल्दी में इसे गलती से पहली ट्रेन में छोड़ गए थे. 15 फरवरी को जर्मनी के कासेल से डुसेलडॉर्फ की यात्रा कर रहे इस व्यक्ति ने हाम शहर में ट्रेन बदली और अपना इतना कीमती समान साथ ले जाना भूल गए.

पुलिस को दी गई जानकारी के अनुसार काले, सफेद और नीले रंग का यह जग करीब 26 सेंटीमीटर लंबा है. इसे सन 1953 में खुद पिकासो ने फ्रांस के दक्षिण में स्थित अपनी मादुरा वर्कशॉप में बनाया था. यह पिकासो की "उल्लू श्रृंखला" का हिस्सा है और इसकी कीमत कम से कम दस हजार यूरो बताई जा रही है.

पुलिस ने बताया कि इस शख्स को ट्रेन से उतरते ही इसके छूट जाने के बारे में पता चल गया. उसके तुरंत जग की गुमशुदगी की रिपोर्ट भी की लेकिन उतनी देर में ही जग के साथ उनका बैग वहां से गायब हो चुका था. मामले की जांच कर रही म्युनस्टर फेडरल पुलिस ने गवाहों से बातचीत की है और पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या उन्होंने इस बुजुर्ग आदमी को अपना बैग भूलते देखा था या नहीं.

लुईसा राइट(डीपीए)/एनआर