1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ट्विटर पर पहुंचे अमिताभ

१९ मई २०१०

ट्विटर के भारतीय प्रेमियों के लिए खुशखबरी है. शम्मी कपूर, करण जौहर, अभिषेक बच्चन और सचिन तेंडुलकर जैसे नामी गरामी भारतीयों के बाद अब मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने भी ट्वीट करना शुरू कर दिया है.

https://p.dw.com/p/NRtM
तस्वीर: UNI

ब्लॉग की दुनिया में अनुभव जुटाने के बाद बॉलीवुड मेगास्टार बच्चन ने अब ट्विटर की दुनिया में क़दम रखा है. बिग बी इन दिनों इंटरव्यू के बदले ब्लॉग में व्यक्त अपने विचारों के कारण सुर्खियों में रहते हैं.

भारत में सेलेब्रिटी ब्लॉगिंग की रुझान की शुरुआत का श्रेय पाने वाले बिग बी अब पहली बार माइक्रो ब्लॉगिंग साइट पर अन्य जानी मानी हस्तियों में शामिल हो रहे हैं. बच्चन ने अपने ब्लॉग पर अपने प्रशंसकों को सूचित करते हुए लिखा है, इप्पी, मैं ट्विटर पर हूं... और आप ऐट एसआरबच्चन पर मेरे साथ आ सकते हैं... हमेशा की तरह प्यार.

Flash-Galerie Supermacht Indien - 60 Jahre demokratische Verfassung
तस्वीर: AP

67 वर्षीय अभिनेता के बेटे अभिषेक बच्चन पहले से ही ट्विटर पर हैं, जबकि उनकी पुत्रवधु ऐश्वर्या राय ने अभी तक माइक्रो ब्लॉगिंग के क्षेत्र में क़दम नहीं रखा है. बेटे का अकाउंट पहले से ही होने के कारण अमिताभ बच्चन ने अपने अकाउंट का नाम सीनियर बच्चन रखा है.

अपने पहले ट्वीट में सीनियर बच्चन ने अपने बेटे को ऐट जूनियरबच्चन अकाउंट पर लिखा है, हेय बेबी!! मेड इट ऑन ट्विटर!!! येएएएएएएहहहह!! ट्विटर ज्वाइन करने के चार घंटे के अंदर मेगास्टार के 2172 फैन बन गए हैं.

रिपोर्ट:पीटीआई/महेश झा

संपादन: ए जमाल