ठहाकों से शुरू हुआ कान फेस्टिवल
१२ मई २०११एलन की फिल्म में एक्टर ओवेन विल्सन टाइम ट्रैवल करते हुए इतिहास में जाते हैं और अर्नस्ट हेमिंग्वे और पाब्लो पिकासो से मिलते हैं. आमतौर पर झक्की माने जाने वाले कान महोत्सव के फिल्म आलोचकों ने ठहाकों और तालियों से इस फिल्म का स्वागत किया.
11 दिन का मेला
इसके साथ ही 11 दिन चलने वाले इस रंगीन और बेहतरीन फिल्मी मेले का रुपहले पर्दा उठ गया. फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर रॉबर्ट डी नीरो, उमा थर्मन, सलमा हयाक और एंतानियो बांदेरास जैसे हॉलीवुड सितारों ने समां बांधा और फोटोग्राफरों को फ्लैश चमकाने का भरपूर मौका दिया.
हयाक अपनी फिल्म पुस इन बूट्स के प्रमोशन के लिए कान आई हैं और फोटोग्राफरों की सबसे ज्यादा नजर उन्हीं पर रही. हयाक ने भी कैमरों के बीच खूब वक्त गुजारा.
डी नीरो इस बार फेस्टिवल में ज्यूरी के प्रमुख के तौर पर शामिल हो रहे हैं. उन्होंने कहा, "मेरे लिए इतने कम वक्त में 20 फिल्में देख पाना सामान्य बात नहीं है. यह तो एक तरह की छुट्टी है क्योंकि मैं फिल्मों पर ध्यान केंद्रित कर सकता हूं. और अब ध्यान बंटाने वाली वैसी कोई भी चीज नहीं है जो आमतौर पर मेरी जिंदगी में होती है. यह शानदार बात है."
स्टार पावर में इजाफा करते हुए समुद्र किनारे लेडी गागा का कॉन्सर्ट हुआ तो कान की खूबसूरती में चार चांद लगने जैसा समां बंध गया.
अवॉर्ड की दौड़ में
इस बार कान के बेस्ट फिल्म के अवॉर्ड की दौड़ में पेद्रो आल्मोदोवार, नानी मोरेत्ती, अकी कौरिजमाकी, लार्स फोन ट्रियर, और ज्याँ-पिएरे जैसे यूरोप के सबसे चहेते निर्देशक शामिल हैं. लेकिन सबसे खास बात है कि महिला निर्देशक पहले के मुकाबले सबसे ज्यादा ध्यान बटोर रही हैं. हालांकि कुल 20 में से सिर्फ चार फिल्में महिला निर्देशकों की हैं.
बेल्जियम के डारडेन्ने भाई भी पाल्मे दे'ओर यानी बेस्ट फिल्म की दौड़ में हैं और अगर वे सफल होते हैं तो तीन बार यह खिताब जीतने का रिकॉर्ड बना डालेंगे. उनकी फिल्म द किड विद अ बाइक दांव पर है. लेकिन फेस्टिवल में फेवरेट हैं आल्मोदोवार जो अपनी फिल्म द स्किन आई लिव इन के साथ पहली बार खिताब उठाने की दौड़ में हैं.
रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार
संपादनः एस गौड़