डेथ वैली की सूखी जमीन में झील के नजारे
आमतौर पर डेथ वैली पृथ्वी की सबसे सूखी जगह होती है लेकिन कैलिफॉर्निया में भारी बरसात के बाद यहां के लोग अस्थाई झीलों में छपाकें मार रहे हैं. कई जगहों पर तो लोग कनूइंग का मजा भी ले कर मस्त हैं.
डेथ वैली में नई जिंदगी
कैलिफॉर्निया की डेथ वैली को यह नाम उसके भयानक तापमान की वजह से मिला है. सूखे और गर्मी की वजह से घाटी में जीवन संकट में आ जाता है. हालांकि फिलहाल सब कुछ बदल गया है. भारी बरसात के कारण झील बन गई है.
झील में मस्ती
डायनासोर का कॉस्ट्यूम पहन कर यह शख्स लेक मैनली में अठखेलियां कर रहा है. अस्थाई झील को इसी नाम से जाना जाता है. लगभग 9.5 किलोमीटर लंबे औऱ पांच किलोमीटर चौड़ी झील का विस्तार विशाल है. वॉटर स्पोर्ट्स के शौकीनों के लिए यहां मस्ती मारने के कई मौके हैं.
पानी पर चलने का मजा
सैलानी यहां एसयूपी बोर्ड, कायाक और छोटी बोट ले कर आए हैं. जो इनके साथ नहीं आए वो सीधे पानी में उतर कर टहलने का मजा ले रहे हैं. कुछ फीट गहरे पानी में इस तरह चलने का मौका यहां अकसर नहीं मिलता.
अमेरिका में पानी के नीचे सबसे सूखी धरती
पानी बाडवाटर बेसिन में जमा हो रहा है जो सागर के तल से करीब 85.5 मीटर नीचे है. यह अमेरिका में सबसे निचला स्तर है और आमतौर पर पूरे अमेरिका का सबसे सूखा इलाका भी. ऐसा इसलिए होता क्योंकि बाडवाटर बेसिन में जो पानी जमा होता है वह वाष्पीकरण की दर की तुलना में काफी कम होता है.
इस बाथटब से पानी नहीं निकलेगा
दो सैलानी कैंपिंग चेयर पर बैठ कर पानी में डूबी घाटी के नजारे का मजा ले रहे हैं. इस घाटी का सागर से कोई कनेक्शन नहीं है. यही वजह है कि हाल के हफ्तों में जब यहां भारी बारिश हुई तो बाडवॉटर बेसिन एक ऐसे बाथटब में बदल गया जिसमें से पानी नहीं निकलता.
सामान्य से ज्यादा बारिश
लेक मैनली के किनारे खेलती बच्ची. पिछले छह महीने में यहां आए तूफान अपने साथ जो पानी लेकर आए वह डेथ वैली नेशनल पार्क में सामान्य रूप से पूरे साल होने वाली बारिश का लगभग दोगुना है.
दुर्लभ मौका
यूएस नेशनल पार्क सर्विस का कहना है कि अमेरिका के सबसे सूखे इलाके में अस्थाई झील ने कायाकिंग के लिए दुर्लभ मौका बनाया है. यह मांऔर उसकी बेटी इसका भरपूर फायदा उठा लेना चाहते हैं.
पानी के रास्ते
पिछले साल अगस्त में चक्रवात के बाद पहले ही एक झील यहां बन गई थी. हालांकि उस वक्त नेशनल पार्क की सड़कों को बहुत नुकसान हुआ था. तब वहां पहुंच पाना बहुत कठिन था. अब तो ज्यादातर प्रमुख सड़कें चलने लायक बन गई हैं.
देर ना हो जाए
अगर आप इस प्राकृतिक नजारे का मजा लेना चाहते हैं तो आपको जल्दी करनी होगी. इस झील में कायाकिंग के लिए पर्याप्त गहराई कुछ हफ्तों के लिए ही रहेगी. जोआा जेम्स और उनके पति कैमरन समय पर पहुंच गए हैं.
खूबसूरत परछाईं
पानी का स्तर अगर नीचे चला जाए तो भी लैक मैनली को देखने आना बनता है. इस तरह की परछाइयां यहां अप्रैल तक नजर आती रहेंगी.