डॉक्टर को चुभती डोपिंग की सुई
२९ जनवरी २०१३2007 और 2009 में टूअर डे फ्रांस जीतने वाले स्पेन के साइक्लिस्ट अल्बेर्टो कोंटाडोर आरोपी डॉक्टर यूफेमियानो फुएंटस और उनके चार साथियों के खिलाफ गवाह हैं. पुलिस ने 2006 में डोपिंग के स्पैनिश नेटवर्क का पर्दाफाश किया. डॉक्टर के अड्डों पर मारे गए छापों में पुलिस को 200 बोतल खून मिला. प्रदर्शन बढ़ाने के लिए होने वाली ट्रांसफ्यूजन तकनीक के सबूत भी मिले. जांचकर्ताओं ने इसे ऑपरेशन पुएर्तो नाम दिया. सात साल से चल रहे इस मामले की सुनवाई मैड्रिड की अदालत में चल रही है.
डॉक्टर समेत पांचों आरोपियों पर सार्वजनिक स्वास्थ्य के खिलाफ अपराध का आरोप तय किया गया. जांचकर्ताओं के मुताबिक सबसे ज्यादा शक 57 साल के डॉक्टर फुएंटस की भूमिका पर है.
जांचकर्ताओं ने 58 संदिग्ध साइक्लिस्टों की सूची बनाई है. इस बीच फुएंटस ने यह कहकर खलबली मचा दी कि उन्होंने दूसरे खेलों के खिलाड़ियों को भी सेवाएं दी हैं. ला मोंड अखबार से फुएंटस ने कहा कि उन्होंने टेनिस और फुटबॉल खिलाड़ियों की भी मदद की. हालांकि बाद में उन्होंने इसका खंडन कर दिया. कुछ हलकों में ऐसी भी अटकलें लगाई जा रही हैं कि फुटबॉल और टेनिस का नाम लेते ही फुएंटस पर ऐसा दबाव पड़ा कि वह पलट गए.
जिन 58 खिलाड़ियों की सूची तैयार की गई है, उनमें से कई पर कुछ साल की पाबंदी लग चुकी है. इनमें स्पेन के अलेखांद्रो, जर्मनी के स्टार यान उलरिष, योर्ग याकाश्ख, इटली के इवान बासो, मिचेले स्कारपोनी और गिआम्पाओलो कारुसो हैं. हालांकि बाद में इन खिलाड़ियों को अदालत ने हरी झंडी दे दी.
डॉक्टर फुएंटस के वकील कहते हैं कि मैड्रिड कोर्ट में सोमवार को हुई सुनवाई के बाद अब डॉक्टर कोई और नाम नहीं लेंगे. आरोपियों में डॉक्टर की बहन योलांडा और कुछ साइकिल टीमों के पूर्व उच्चाधिकारी भी हैं. अभियोजन पक्ष के मुताबिक आरोपियों पर डोपिंग को बढ़ावा देने की धारा नहीं लगाई गई है. दरअसल 2006 में जांच के वक्त डोपिंग को बढ़ावा देना अपराध की श्रेणी में ही नहीं था, इसीलिए आरोपियों पर सार्वजनिक स्वास्थ्य के खिलाफ अपराध की धारा लगाई गई है. अभियोजन पक्ष ने सभी आरोपियों को दो साल की सजा और पेशेवर कामों से दो साल तक निलंबन की अपील करेगा.
फुएंटस आरोपों से इनकार कर रहे हैं लेकिन पूर्व साइक्लिस्ट जिजस मानजानो की गवाही डॉक्टर पर भारी पड़ सकती है. अभियोजन पक्ष के मुताबिक मानजानो 11 फरवरी को गवाही देंगे. मानजानो स्पैनिश टीम केल्मे के साइक्लिस्ट थे, टीम के मुख्य डॉक्टर फुएंटस थे. मानजानो का आरोप है कि फुएंटस ने डोपिंग को सामान्य प्रक्रिया जैसा बना दिया. मानजाओ स्वीकार करते हैं कि इस दौरान उन्होंने भी ब्लड डोपिंग की. ब्लड डोपिंग के तहत खिलाड़ियों के शरीर में उन्हीं के ब्लड ग्रुप वाले किशोरों का खून चढ़ाया जाता है, इससे खिलाड़ियों की प्रदर्शन क्षमता बढ़ती है.
खेलों और खास तौर पर साइक्लिंग में डोपिंग के आरोप नए नहीं है, लेकिन बीते साल मशहूर अमेरिकी साइक्लिस्ट लांस आर्मस्ट्रॉन्ग के फंसने के बाद अब हर तरह के मामलों की जांच की जा रही है. इंटरनेशनल साइक्लिंग यूनियन (यूसीआई) पर ही ऐसे आरोप लग रहे हैं कि वह जानबूझ कर डोपिंग के प्रति उदासीन बनी रही. वर्ल्ड एंटी डोपिंग एजेंसी, अमेरिकी एंटी डोपिंग एजेंसी के कड़े रुख और बहुत आलोचना होने के बाद यूसीआई ने अब जांच के लिए एक आयोग बनाया है. जांच के बाद भविष्य में डोपिंग को रोकने के लिए नए नियम बनाने की बात की जा रही है.
ओएसजे/एजेए (एएफपी, एपी)