1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ढाका में महामुकाबले का आगाज आज

१७ फ़रवरी २०११

बांग्लादेश की राजधानी ढाका में भव्य उद्घाटन समारोह के साथ उप महाद्वीप पर 15 साल बाद फिर से विश्व कप क्रिकेट टूर्नामेंट हो रहा है. इसका आयोजन भारत, श्रीलंका और बांग्लादेश साथ मिलकर कर रहे हैं.

https://p.dw.com/p/10IDl
तस्वीर: AP

देश के क्रिकेट जीवन के सबसे बड़े समारोह का आयोजन कर रही बांग्लादेश की राजधानी आज बंगबंधु नेशनल स्टेडियम में नाच, गान और लेजर शो के दो घंटे के रंगारंग कार्यक्रम के साथ क्रिकेट दुनिया के केंद्र में होगी. उद्घाटन समारोह में शामिल कलाकारों में अंतरराष्ट्रीय स्तर के रॉक स्टार ब्रायन ऐडम्स और भारतीय गायकों शंकर-अहसान-लॉय की तिकड़ी भी होगी.

दो दिन बाद बांग्लादेश और सह आयोजक भारत के बीच मीरपुर के शेरे बंगला नेशनल स्टेडियम में उद्घाटन मुकाबला होगा. इसके साथ क्रिकेट की गहमागहमी और रनों के बौछारों से भरा 43 दिनों का तमाशा शुरू होगा जिसके दौरान तीन मेजबान देशों में 13 शहरों में मैच खेले जाएंगे. तीसरे मेजबान श्रीलंका का पहला मुकाबला रविवार को कनाडा के साथ होगा.

उप महाद्वीप पर पहला क्रिकेट विश्व कप 1987 में हुआ था जब भारत और पाकिस्तान ने इसकी मेजबानी की थी. 1996 में उन्होंने श्रीलंका के साथ मिलकर विश्व कप का आयोजन किया था. टूर्नामेंट में 14 टीमें भाग ले रही हैं और कुल 49 मैचों में से 29 भारत में खेले जा रहे हैं जबकि 12 श्रीलंका में और 8 बांग्लादेश में. 2009 में श्रीलंका के खिलाड़ियों पर आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान से 14 मैचों के आयोजन का जिम्मा छीन लिया गया, लेकिन टूर्नामेंट से होने वाली आय में उसे अपना हिस्सा इसके बावजूद मिलेगा.

रिपोर्ट: एजेंसियां/महेश झा

संपादन: एन रंजन