तालिबान ने ली सउदी राजनयिक की हत्या की जिम्मेदारी
१६ मई २०११सोमवार को राजनयिक की हत्या के सिलसिले में तालिबान के प्रवक्ता ने टेलीफोन पर कहा, "हम इसकी जिम्मेदारी लेते हैं. जब तक अमेरिका अल कायदा का पीछा करना नहीं छोड़ेगा और ड्रोन हमलों को बंद नहीं करेगा, तब तक हम ऐसे हमले करते रहेंगे." इसी महीने पाकिस्तान में अमेरिकी मिशन में अल कायदा नेता ओसामा बिन लादेन की मौत हुई.
सउदी अरब ने अपने राजनयिक की हत्या को एक आपराधिक कार्रवाई करार दिया है. विदेश मंत्रालय के एक बयान में इस हत्या की कड़े शब्दों में निंदा की गई है. सउदी राजनयिक हसन अल खतानी पर दफ्तर जाते वक्त धोखे से हमला किया गया. सउदी अरब ने पाकिस्तान अधिकारियों से कहा है कि कराची में उसके वाणिज्य दूतावास और इस्लामाबाद में दूतावास के आसपास सुरक्षा कड़ी की जाए.
कराची में पुलिस के मुताबिक अल खतानी खास नंबर वाली गाड़ी चला रहे थे, तभी मोटरसाइकिल पर सवार दो लोगों ने शहर के अत्यंत सुरक्षा इलाके में उन पर गोलियां चलाईं. सिंध प्रांत के पुलिस प्रमुख ने कहा, "दूतावास के कर्मचारी पर कई गोलियां चलाई गईं, जिससे उनकी मौत हो गई है. हमलावर मोटरसाइकिल से ही फरार हो गए."
पिछले बुधवार को भी कराची के वाणिज्य दूतावास पर तीन ग्रेनेड फेंके गए. इन्हें भी अधिकारियों ने बिन लादेन की मौत की प्रतिक्रिया बताया.
रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार
संपादनः एमजी