1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

तेरे बिन लादेन ने कमाए पहले तीन दिन में पांच करोड़

२१ जुलाई २०१०

छोटे बजट की कॉमेडी फिल्म तेरे बिन लादेन ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी है. नकली ओसामा बिन लादेन पर बनी इस फिल्म ने रिलीज़ होने के पहले तीन दिन में ही 5 करोड़ की कमाई कर ली. लम्हा और उड़ान को मिली फीकी शुरूआत.

https://p.dw.com/p/OQQM
तस्वीर: AP Graphics

लादेन का नाम अब बॉलीवुड पर भी छा गया है. नकली लादेन पर बनी फिल्म 'तेरे बिन लादेन' ने इस हफ्ते जबर्दस्त कमाई की है. पहले तीन दिन में ही फिल्म की कमाई का आंकड़ा 5 करोड़ रुपये को पार कर गया. ये हालात तब है जब सितारों से सजी कश्मीर पर बनी फिल्म लम्हा और अनुराग कश्यप की कान जा चुकी फिल्म उड़ान एक साथ पर्दे पर उतरीं.

तेरे बिन लादेन से पाकिस्तान के पॉप सिंगर अली ज़फर ने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा है. फिल्म एक महत्वाकांक्षी टेलिविजन रिपोर्टर की कहानी है जो लादेन के एक हमशक्ल का इस्तेमाल अमेरिका जाने के लिए करता है. निर्देशक अभिषेक शर्मा की भी ये पहली फिल्म है. फिल्म पर पाकिस्तान में तो रोक लग गई है लेकिन भारत से बाहर दूसरे देशों में भी इसने अच्छी कमाई की है. यूके, यूएई, और आस्ट्रेलिया में डेढ़ लाख अमेरिकी डॉलर से ज्यादा की कमाई हो चुकी है. फिल्म की जबर्दस्त शुरूआत से उत्साहित बोनी कपूर की डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी बीएसके नेटवर्क एंड इंटरटेनमेंट दूसरे सप्ताह में 40-50 और प्रिंट रिलीज़ करने का मन बना रही है.

अनुराग कश्यप की उड़ान को अंतरराष्ट्रीय आलोचकों की तो बड़ी तारीफ मिली लेकिन फिल्म इसे कमाई में बदलने में नाकाम रही. फिल्म ने पहले दिन कुछ दर्शकों को जरूर खींचा लेकिन सप्ताह के आखिरी दिनों में इसे देखने लोग नहीं आए. कुछ यही हाल संजय दत्त और बिपाशा बसु के अभिनय वाली फिल्म लम्हा का रहा. संजय दत्त के नाम से लोगों ने फिल्म में दिलचस्पी दिखाई लेकिन जल्दी ही ये बुखार उतर गया.

रिपोर्टः एजेंसियां/ एन रंजन

संपादनः महेश झा