1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

तोंद से लड़ती पाकिस्तान की पंजाब पुलिस

१८ जून २०१२

बाहर लटकती तोंद और थुलथुले बदन वाले पाकिस्तान के कई सौ पुलिसकर्मियों को बहुत जल्द दुबला पतला होना है. पुलिस कमांडर ने आदेश दिया है कि अगर मोटापा कम नहीं किया गया तो ड्यूटी नहीं करने दी जाएगी.

https://p.dw.com/p/15HFU
तस्वीर: AP

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के पुलिस प्रमुख हबीबुर रहमान ने 1,75,000 पुलिसकर्मियों को आदेश दिया है कि उनकी कमर 38 इंच से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. पुलिस प्रवक्ता नबीला गजनफर ने रहमान के हवाले से कहा, "अगर मैं डायटिंग कर सकता हूं तो आप क्यों नहीं कर सकते. मोटापे से परेशान पुलिसकर्मी भाग नहीं सकते. चोरों और डकैतों का पीछा नहीं कर सकते. हमारे स्टाफ में वैसे ही कम लोग हैं. एक आदमी को अगर छह का काम करना पड़े तो और क्या होगा. लोगों को फिटनेस पर ध्यान देने का वक्त ही नहीं मिलता."

पंजाब पुलिस के आधे से ज्यादा जवान मोटापे का शिकार हैं. स्थानीय अखबारों का कहना है कि पुलिसकर्मी अपनी तोंद से लड़ाई हारते से लग रहे हैं. पुलिसवालों को 30 जून तक का समय दिया गया है ताकि वह अपने वजन को काबू में करें और जो बहुत मोटे हैं उन्हें एक जुलाई से फील्ड में काम नहीं दिया जाएगा.

Pakistan Peschawar Selbstmordattentat Polizeistation 24.02.2012
ऐसी काया की उम्मीदतस्वीर: DW

गजनफर ने बताया, "पुलिस अधिकारी जिम जा रहे हैं, जॉगिंग कर रहे हैं और बाकी कसरत कर रहे हैं ताकि वह दुबले और फिट हो सकें."

एक पुलिस अधिकारी के हवाले से समाचार एजेंसी एएफपी ने लिखा है कि 100 थानों को पहले ही एक्सरसाइज का आदेश दे दिया था, "लेकिन फिर पुलिस प्रमुख ने पूरे पंजाब पुलिस को वॉर्निंग लेटर भेजा. चीफ को लगता है कि लोगों की तोंद तभी बढ़ती है जब वह कोई बुरा काम करें या बीमार हों. मेरा मानना यह है कि इस मामले में कोई प्रगति तब ही हो सकती है अगर तय समय सीमा बढ़ाई जाए."

पाकिस्तान का खाना तेल, घी और मांसाहार से भरपूर होता है. फोर्ब्स की मोटे देशों की सूची में पाकिस्तान 165वें नंबर है. देश की 22 फीसदी जनता मोटापे का शिकार है, जबकि देश में गरीबी और भूख से परेशान लोगों की भी कमी नहीं है.

एएम/ओएसजे (एएफपी)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें