1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

तोड़ा जाएगा रूस का सबसे बड़ा मंदिर

३१ मार्च २०१२

रूस के सबसे बड़े हिंदू मंदिर को तोड़ा जा सकता है. मंदिर पट्टे की जमीन पर है. अदालत ने जमीन खाली करवाने के आदेश दिए हैं. मंदिर रूस का सबसे बड़ा वैदिक सांस्कृतिक केंद्र है. भारतीय और रूसी नेताओं से दखल की अपील.

https://p.dw.com/p/14VhD
तस्वीर: picture alliance/dpa

मंदिर रूस के सबसे ताकतवर नेता प्रधानमंत्री ब्लादिमीर पुतिन के गृह नगर सेंट पीटर्सबर्ग में है. मंदिर के लिए जमीन 1992 में पट्टे पर ली गई. लीज देने वाली कंपनी ने पट्टा बीच में ही खत्म कर दिया. इसके खिलाफ अदालत गए स्थानीय हिंदू संगठन 'वैदिक सोसाइटी ऑफ स्पिरीचुअल डेवलपमेंट' की अपील खारिज हो गई है.

जमीन गोसनिखिमलित कंपनी की है. कंपनी इसे वापस लेना चाहती है. निचली अदालत उसे हरी झंडी दे चुकी है. संघीय अदालत ने भी निचली अदालत के फैसले को बरकरार रखा. अदालत के फैसले ने निराश 'वैदिक सोसाइटी ऑफ स्पिरीचुअल डेवलपमेंट' के अध्यक्ष सुरेंद्र कारपेत्यन कहते हैं, "अदालत के फैसले के बाद रूस का सबसे बड़ा हिंदू मंदिर तोड़ा जाएगा."

Putin - Präsidentenwahl in Russland
पुतिन के शहर में है वैदिक सेंटरतस्वीर: Reuters

संगठन रूसी और भारतीय राष्ट्रपति से तुरंत मदद की अपील कर रहा है. कारपेत्यन ने कहा, "हम भारत सरकार से एक तरह के दखल की उम्मीद कर रहे हैं. हम लोग रूस में भारतीय संस्कृति की रक्षा कर रहे हैं. हम रूसी राष्ट्रपति दिमित्री मेद्वेदेव से अपील करते हैं कि वह कल्चर सेंटर और मंदिर को ध्वस्त होने से बचाने में हमारी मदद करें. हमें न्याय नहीं मिल रहा है. हमें गैरकानूनी ढंग से बातर कर दिया गया है." हिंदू संगठन के मुताबिक लीज का करार 49 साल के लिए हुआ था.

हाल फिलहाल में यह दूसरा मामला है जब रूस के हिंदू संगठन नाराजगी का इजहार कर रहे हैं. इससे पहले रूस में गीता पर प्रतिबंध लगाने की मुकदमा भी चला. हालांकि अदालत ने गीता पर प्रतिबंध लगाने से इनकार कर दिया.

रूस में करीब 60,000 हिंदू रहते हैं. कई शहरों में रामकृष्ण मिशन, आनंद मार्ग, ब्रह्म कुमारी, इस्कॉन, ओशो और सत्य साईं बाबा के आश्रम हैं. रिपोर्टों के मुताबिक रूस का चर्च हिंदू धर्म का प्रचार करने वाले इन केंद्रों को पसंद नहीं करता है.

समय समय पर चर्च प्रभावशाली लोगों को खत लिखकर हिंदू केंद्रों का विरोध करता है. चर्च पर अल्पसंख्यकों के साथ बदसलूकी के आरोप भी लगते हैं. हिंदू, मुस्लिम और यहूदी संगठन अब एक साथ मिलकर चर्च के खिलाफ आवाज उठाने की तैयारी कर रहे हैं.

रिपोर्ट: पीटीआई/ओ सिंह

संपादन: ए जमाल

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें