दावोस में रहमान को सम्मान
२७ जनवरी २०११अंतरराष्ट्रीय मंच पर ख्याति तो रहमान को पहले ही मिल चुकी है, अब सम्मान भी उनसे दूर नहीं रहे. दो ऑस्कर पुरस्कार जीत चुके संगीतकार एआर रहमान को दावोस में क्रिस्टल अवॉर्ड देकर सम्मानित किया गया. एआर रहमान सम्मेलन में भाग लेने के लिए भारतीय प्रतिनिधिमंडल के साथ यहां आए हुए हैं.
सम्मेलन में रहमान ने अपने काम के बारे में लोगों को जानकारी भी दी. काले कुर्ते में सजे 44 साल के रहमान ने आयोजकों को इस सम्मान के लिए बधाई दी. क्रिस्टल अवॉर्ड हर साल कला के क्षेत्र से जुड़ी उस हस्ती को दिया जाता है जो अपने हुनर का इस्तेमाल न सिर्फ अपने व्यवसाय के लिए बल्कि समाजसेवा के लिए भी करते हैं.
विश्व आर्थिक मंच ने रहमान को बॉम्बे ड्रीम्स और स्लमडॉग मिलियनेयर में उनके संगीत के साथ ही बच्चों की भलाई करने वाले संगठन के लिए काम करने की वजह से इस सम्मान का हकदार माना है. पुरस्कार मिलने के बाद रहमान ने कहा कि उन्हें समाज के लिए काम करने से प्रेरणा मिलती है.
रहमान के साथ ही जोसे करेरास को भी यह सम्मान दिया गया. जोसे बार्सिलोना के ओपेरा कलाकार हैं और ल्यूकेमिया के रोगियों की भलाई के लिए काम करने की वजह से उन्हें इस सम्मान दिया गया.
सम्मान समारोह में रूसी राष्ट्रपति दिमित्री मेदवेदव के साथ ही राजनीति, कारोबार और धर्म से जुड़े तमाम लोग मौजूद थे. विश्व आर्थिक मंच के सालाना सम्मेलन में भाग लेने के लिए भारत से 130 लोगों का प्रतिनिधिमंडल गया हुआ है. सम्मेलन पांच दिन तक चलेगा.
रिपोर्टः एजेंसियां/एन रंजन
संपादनः वी कुमार