दिल्ली बनाम कोलकाता में दिल्ली ही दिल्ली
२२ मई २०१२दोनों टीमों के कप्तान वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर दिल्ली के, कोलकाता के मालिक शाहरुख खान भी दिल्ली के. दोनों टीमें कभी भी आईपीएल के फाइनल में नहीं पहुंची हैं लेकिन इस बार एक का पहुंचना तय है. खास कर कोलकाता की टीम को लेकर लोगों में बहुत ज्यादा उत्साह है, जिसके मालिक शाहरुख खान विवादों में घिरे हैं लेकिन कप्तान गौतम गंभीर ने अपने शानदार नेतृत्व से टीम की नैया पार लगा दी है.
दिल्ली तो हर सीजन में मजबूत टीम रहती है लेकिन कोलकाता आम तौर पर उपहास के लिए जानी जाती थी. शुरू के तीन साल सौरव गांगुली के साथ खेलने वाली कोलकाता की टीम कभी सबसे निचले स्तर पर तो कभी उसके आस पास ही टिकती थी. इस बार टीम में नई जान दिखी और पूरी आईपीएल सीजन में वह अच्छा खेली. कप्तान गौतम गंभीर ने खुद बल्ले से रन बरसा बरसा कर मैच जिताए. कोलकाता के लिए आखिरी चार में पहुंचना किसी सपने के सच होने जैसा ही है.
सीजन 2009 में लगातार आठ बार हारने वाली कोलकाता की टीम ने इस सीजन में लगातार छह मैच में जीत का स्वाद चखा. शुरू में उसे कोई गंभीरता से नहीं ले रहा था लेकिन बल्लेबाजी के अलावा गेंदबाजी में भी टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया.
मैच पुणे के सुब्रत राय सहारा स्टेडियम में खेला जाएगा. जहां तक दिल्ली की टीम का सवाल है, पिछले साल तक उसकी बल्लेबाजी का दारोमदार कप्तान वीरेंद्र सहवाग पर रहता था. यानी वीरू के फ्लॉप होने के साथ ही टीम की लुटिया डुबने लगती थी. लेकिन इस बार बल्लेबाजी को मजबूत करने के लिए केविन पीटरसन, रॉस टेलर और महेला जयवर्धने जैसे बल्लेबाजों को टीम में शामिल किया गया. पूरी टीम का अच्छा प्रदर्शन रहा कि पिछले सीजन में आखिरी जगह पर रहने वाली दिल्ली की टीम इस बार सबसे ऊपर है.
जब दिल्ली और कोलकाता के बीच मुकाबले की बात होगी, तो जाहिर है कि पलड़ा सितारों वाली टीम दिल्ली का भारी होगा. इस सीजन में दोनों टीमों के बीच दो मुकाबले हुए. दिल्ली में खेला गया मैच कोलकाता ने जीता और कोलकाता वाला मैच दिल्ली ने.
आईपीएल ऊपर की दो टीमों को दो मौके देता है. मंगलवार को होने वाला मैच क्वालीफायर मैच है. इसमें जीत दर्ज करने वाली टीम सीधे फाइनल में प्रवेश कर जाएगी. दूसरी टीम को एक मौका और मिलेगा. तीसरे नंबर की मुबंई इंडियन और चौथे नंबर की चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबला होगा और जीतने वाली टीम को पहले मैच (दिल्ली बनाम कोलकाता) की हारने वाली टीम से खेलना होगा. उस मैच में जो टीम जीतेगी, वह फाइनल में पहुंचेगी.
इस बीच, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष जका अशरफ आईपीएल का फाइनल मैच देखने चेन्नई पहुंचेंगे. उन्होंने बताया कि उन्हें इस मैच का निमंत्रण मिला है और वह अपने दौरे का इस्तेमाल भारत के साथ क्रिकेट रिश्ते सुधारने के लिए करेंगे. अशरफ ने लंदन में कहा, "यह एक अच्छा मौका है कि दोनों देशों के रिश्ते बेहतर हो सकें. इस निमंत्रण के तहत में दो दिनों के दौरे पर भारत जा रहा हूं. इस दौरान मैं बीसीसीआई के अधिकारियों से भी बात करूंगा."
मुंबई में 26/11 वाले आतंकवादी हमलों के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट नहीं खेला जा रहा है.
रिपोर्टः ए जमाल (एएफपी)
संपादनः आभा मोंढे