1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

धमाकेदार ढंग से चैंपियन बना बायर्न

२९ नवम्बर २०१२

बार्यन म्यूनिख जर्मन फुटबॉल लीग बुंडेसलीगा का विजेता बना. बुंडेसलीगा के इतिहास में यह पहला मौका है जब सत्र खत्म होने से कई हफ्ते पहले ही चैंपियन तय हो गया.

https://p.dw.com/p/16sgI
तस्वीर: THOMAS KIENZLE/AFP/Getty Images

डॉर्टमुंड, शाल्के और फ्रैंकफर्ट की गलतियों का बायर्न म्यूनिख को खूब फायदा हुआ. बुधवार को म्यूनिख ने फ्राइबर्ग को 2-0 से हराया. 12वें मिनट पर थोमास म्युलर ने म्यूनिख के लिए पहला गोल किया और अपनी टीम को बढ़त दिला दी. उसके कुछ ही देर बाद फ्राईबर्ग के फालू डियेन को रेड कार्ड दिखा दिया गया. टीम के लिए दूसरा गोल दागकर अनाटोली टीमोशुक ने जीत पक्की कर दी.

दूसरे स्थान पर लेवरकूजन

डॉर्टमुंड, शाल्के और फ्रैंकफर्ट के बुरे प्रदर्शन से लेवरकूज को भी फायदा हुआ और वह बुंडेसलीगा अंक तालिका में अब दूसरे स्थान पर है. वेर्डर ब्रेमन के खिलाफ वह 4-1 से जीता और ट्रेनर साशा लेवांडोव्स्की का दिल खुश किया. 31वें और 52वें मिनट में गोन्जालो कास्त्रो ने लेवरकूजन के लिए दो गोल किए. कास्त्रो के दूसरे गोल के दो मिनट बाद ही नील्स पीटरसेन ने ब्रेमन के लिए गोल किया लेकिन उसके बाद लेवरकूजन के सिमोन रोल्फेस और येंस हेगेलर ने और दो गोल दागकर लेवरकूजन की जीत तय कर दी. लेवरकूजन म्यूनिख से 10 अंक पीछे है और तीसरे स्थान पर डॉर्टमुंड से एक आगे.

वोल्फ्सबुर्ग की हार

Fußball Bayer 04 Leverkusen Werder Bremen Bundesliga Bremen Deutschland
तस्वीर: picture alliance/Sven Simon

बोरुसिया मोएन्शेनग्लाडबाख ने वोल्फ्सबुर्ग की टीम के खिलाफ आराम से 2-0 की जीत हासिल कर ली. 11वें मिनट में खुआन आरांगो ने 20 मीटर की दूरी से शानदार गोल दागा. वोल्फ्सबुर्ग की टीम का प्रदर्शन भी अच्छा रहा लेकिन वे गोल बनाने में नाकाम रहे. हाफटाइम से पहले मोएन्शेनग्लाडबाख की टीम के टोनी यांट्श्के ने एक शानदार गोल दागा और टीम की जीत लगभग तय कर दी.

होफेनहाइम न्यूरेंबर्ग से जीत सकती थी लेकिन 4-2 से हार गई. लीग में अब तक उसने 32 गोल खाये. अंक तालिका में उसका 15वां स्थान है. बोरुसिया डॉर्टमुंड का ड्युसेलडॉर्फ के खिलाफ प्रदर्शन बहुत बुरा रहा. 1-1 से खेल ड्रॉ हुआ और टीम म्यूनिख के नीचे अंक तालिका में म्यूनिख से 11 अंक पीछे है. फ्रैंकफर्ट के खिलाफ खेल रही माइंत्स की टीम ने भी फ्रैंकफर्ट को चौंकाया और 3-1 से हरा दिया. माइंज में खेल रही टीम पहली बार जीती है.

रिपोर्टः थोमास क्लाइन/एमजी

संपादनः ओंकार सिंह जनौटी

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी