धमाकेदार प्रदर्शन के साथ विदा हुई दो और टीमें
जानकारों, तुक्केबाजों और शौकीनों का अंदाजा बिल्कुल गलत निकला. सबको लग रहा था कि स्पेन आराम ने ईरान को हराएगा, लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं हुआ. मोरक्को ने पुर्तगाल को तारे दिखा दिए.
रोनाल्डो का हेडर
स्पेन के खिलाफ जबरदस्त खेल दिखाने वाले रोनाल्डो ने मोरक्को के खिलाफ भी टीम को चौथे मिनट में शुरुआती बढ़त दिला दी. रोनाल्डो के शानदार हेडर से स्कोर 1-0 हो गया. इसके बाद मैच में कोई गोल नहीं हुआ.
मोरक्को का दबदबा
शुरू में ही एक गोल से पिछड़ने के बाद मोरक्को ने मैच में जबरदस्त वापसी की. टीम ने हर वक्त पुर्तगाल को दबाव में बनाए रखा. लेकिन दो अहम मौकों पर टीम गोल करने से चूक गई और 2018 के वर्ल्ड कप से बाहर होने वाली दूसरी टीम बन गई. इससे पहले मिस्र वर्ल्ड कप से बाहर हुआ.
उरुग्वे की फीकी जीत
20 जून के खेले गए दूसरे मुकाबले में दक्षिण अमेरिकी टीम उरुग्वे ने सऊदी अरब को 1-0 से हराया. उरुग्वे के लिए गोल लुई सुआरेस ने किया. लेकिन इस मैच में भी सऊदी अरब के डिफेंडरों और मिडफिल्डरों ने जबरदस्त खेल दिखाया. मैच में दबदबा सऊदी अरब का रहा लेकिन गोल न कर पाने की वजह से टीम वर्ल्ड कप से रुखसत होने वाली तीसरी टीम बन गई.
बाल बाल बचा स्पेन
ईरान जैसी कमजोर टीम ने स्पेन जैसी ताकतवर टीम की हालत खस्ता कर दी. दूसरे हाफ में स्पेन ने भले ही एक गोल की बढ़त बनाई लेकिन ईरान ने जबरदस्त जवाबी हमले किए. ईरान का एक गोल ऑफसाइड की वजह से अयोग्य करार दिया गया. दो बेहतरीन हेडर भी जरा से चूके. मैच के बाद तारीफ ईरान ने बटोरी.