नडाल और हेनिन ऑस्ट्रेलियाई ओपन के अगले दौर में
२० जनवरी २०१०किसी समय तालिका में पहले स्थान पर रहने वाली हेनिन रिटायरमेंट से वापस लौटी है. उसे ऑस्ट्रेलियाई ओपन में कोई रैंकिंग भी नहीं मिली थी. लेकिन आज के मैच में अपने प्रदर्शन से उसने स्पष्ट कर दिया कि उसका स्थान अब भी दुनिया की पहली पांत की महिला खिलाड़ियों के बीच है.
तीसरी सीड की खिलाड़ी रूस की स्वेतलाना कुज़नेत्सोवा ने अपनी हमवतन अनास्तासिया पावल्युचेंकोवा को 6-2 और 6-2 से हराया. इससे पहले कुज़नेत्सोवा फ़्रेंच ओपन जीत चुकी है. अगले दौर में उसका मुकाबला बेल्जियम की क्लिजस्टर्स के साथ है, जिसने थाईलैंड की टामारिन टानासुगार्न को 6-3, 6-3 से हराया.
पुरुषों की प्रतियोगिता में दूसरे चक्र में स्पेन के राफ़ाएल नदाल ने स्लोवाकिया के लुकास लाचको को 6-2, 6-2 और 6-2 से हराया. जर्मनी के फ़्लोरियान मायर ने विक्टोर ट्रॉयच्की को चार सेटों में 4-6, 6-4, 7-6 और 6-1 से हराया. इसी प्रकार जर्नी के फिलिप कोलश्राइबर ने अमेरिका के वेन ओडेसनिक को 6-4, 3-6, 6-3 और 6-2 से हराया. जर्मनी के राइनर श्लुएटलर स्पेन के फ़ेलिसियानो लोपेज़ के साथ चार सेटों के मुकाबले में 3-6, 6-2, 3-6 और 2-6 से हार गए.
रिपोर्ट: एजेंसियां/उ भ
संपादन: प्रिया एसेलबोर्न