दुनिया के सबसे अमीर शख्स की कहानी
१२ मार्च २०१८ऑनलाइन खरीदारी कराने वाली दुकान एमेजॉन के शेयरों की कीमत पिछले एक साल में करीब 60 फीसदी बढ़ गई. इसके साथ ही कंपनी के मालिक 54 साल के जेफ बेजोस की निजी संपत्ति भी दोगुनी बढ़ कर 110 अरब डॉलर तक पहुंच गई. जेफ बेजोस के बारे में कहा जाता है कि वो बड़ा दांव चलते है, रास्ता बदल देते हैं और लड़खड़ाने के बाद जोरदार वापसी करते हैं. बीते साल एक इंटरव्यू में बेजोस ने कहा था, "आपको हमेशा भविष्य की तरफ झुकना होगा. अगर आप भविष्य से दूर भागेंगे तो वह जीत जाएगा, हर बार."
नए प्रयोगों को आजमाने की धुन जेफ पर बचपन में ही सवार हो गई थी. उनके बारे में एक कहानी मशहूर है कि उन्होंने अपने पालने को तोड़ने की कोशिश की थी. 12 जनवरी 1964 को जब उनकी मां ने उन्हें जन्म दिया तब वो अभी तरुणी ही थी. जब जेफ चार साल के थे तब उनकी मां ने दोबारा शादी की और क्यूबाई अप्रवासी सौतेले पिता ने उन्हें कानूनी तौर पर अपना लिया वह तब एक बड़ी पेट्रोकेमिकल कंपनी में इंजीनियर थे. उनकी मां का परिवार टेक्सस में रहता था जहां जेफ ने कई बार गर्मियों की छुट्टी अपने नाना की घुड़साल में बिताईं. जेफ को कंप्यूटर साइंस से तभी प्रेम हो गया जब इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी अभी उतनी ज्यादा चलन में नहीं आई थी. प्रिंसटन यूनिवर्सिटी से उन्होंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की. ग्रेजुएट बनने के बाद वह वॉल स्ट्रीट में काम करने लगे और 1990 के दशक तक वह एक इनवेस्टमेंट कंपनी डीई शॉ के सीनियर वाइस प्रेसीडेंट बन गए.
अपने साथियों को हैरान करते हुए उन्होंने मोटी तनख्वाह वाली नौकरी छोड़ दी और एक ऑनलाइन किताब की दुकान खोल ली एमेजॉन डॉट कॉम. कहा जाता है कि यह दुकान एक गराज में शुरू की गई थी. जेफरी प्रेस्टन बेजोस ने एमेजॉन डॉट कॉम को इंटरनेट का पावरहाउस बना दिया. एमेजॉन आगे बढ़ कर व्यापार जगत का एक बड़ा खिलाड़ी बनने के साथ ही क्लाउड कंप्यूटिंग और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का शहंशाह बन गया. सिएटल की इस कंपनी की कीमत शेयर मूल्य के आधार पर 750 अरब अमेरिकी डॉलर तक जा पहुंची.
कारोबार जगत को झिंझोड़ने के ट्रैक रिकॉर्ड की वजह से उन्हें "डिसरप्टर इन चीफ" भी कहा जाता है. कंपनी की तरह ही जेफ ने खुद को भी समय के साथ काफी कुछ बदला है. सिर के बाल उन्होंने मुंड़ा लिए हैं और कसरत करके अपने शरीर को गठीला बना लिया है. इसके साथ ही सार्वजनिक रूप से वह अब ज्यादा सहज नजर आने लगे है.
साइंस फिक्शन के शौकीन और ब्रिटिश लेखक लाएन बैंक्स को पसंद करने वाले जेफ की एमेजॉन के अलावा भी कई और दिलचस्पियां हैं. जेफ ने करीब 4.2 करोड़ डॉलर खर्च कर एक 150 मीटर लंबी घड़ी बनवाई है जो 10 हजार साल तक समय बताने के लिए डिजाइन की गई है. इसे टेक्सस के एक पहाड़ के अंदर बनाया गया है. घड़ी जियोथर्मल एनर्जी से चलेगी. 2013 में उन्होंने द वॉशिंगटन पोस्ट को खरीद लिया. इसके अलावा वो ब्लू ओरिजिन कंपनी में भी निवेश करते हैं. यह कंपनी एक अंतरिक्ष यान बनाने की तैयारी कर रही है साथ ही चांद पर उतरने वाले एक यान की भी तैयारी है जो धरती से सामान लेकर चांद पर डिलीवरी देगा.
अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के मुखर आलोचक जेफ ने एक बार मजाक में यह भी कहा था कि वह ट्रंप को अंतरिक्ष में भेजेंगे. जेफ ने मैकिंजी बेजोस नाम की लेखिका से 1993 में शादी की और उनके चार बच्चे हैं.
एनआर/एके (एएफपी)