1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

निक्की हेली बॉबी जिंदल के नक्शे कदम पर

२ नवम्बर २०१०

निक्की रंधावा हेली अमेरिकी राज्य साउथ कैरोलाइना की पहली भारतीय मूल की गवर्नर बनने की राह पर हैं. अगर ऐसा होता है तो वह बॉबी जिंदल के बाद अमेरिका में गवर्नर के पद पर चुनी जाने वाली भारतीय मूल की दूसरी व्यक्ति होंगी.

https://p.dw.com/p/Pvv4
बॉबी जिंदलतस्वीर: AP

जनमत सर्वेक्षणों के मुताबिक रिपब्लिकन पार्टी की हेली अपने प्रतिद्वंद्वी डेमोक्रेटिक पार्टी के विंसेट शेहीन से 10 अंकों से आगे हैं. हालांकि सर्वेक्षण करने वाली कंपनी रियलक्लियर पॉलिटिक्स का कहना है कि यह अमेरिकी इतिहास का सबसे घटिया चुनावी मुकालबा भी हो सकता है क्योंकि चुनावी मुहिम में उम्मीदवारों पर जम कर कीचड़ उछाली जा रही है.

जब हेली उम्मीदवार बन कर आईं, तो ब्लॉग लिखने वाले एक व्यक्ति ने कहा कि हेली उनकी प्रेमिका रह चुकी हैं. उसके बाद साउथ कैरोलाइना के एक और नेता ने दावा किया कि हेली उनके साथ एक रात बिता चुकी हैं. हालांकि इनमें से किसी भी आरोप को सही साबित नहीं किया जा सका है और चुनाव के दूसरे चरण में लोगों ने हेली का भारी समर्थन किया.

कंपनी रियलक्लियर की वेबसाइट ने कहा है कि हेली की जीत को रोकने के लिए बहुत ही ठोस सबूतों की जरूरत होगी. स्थानीय अखबारों द पोस्ट और कूरियर ने हेली को सराहा है और कहा है कि भारतीय मूल की होने के बावजूद हेली ने काफी कुछ कर दिखाया है.

38 साल की हेली के माता पिता सिख हैं. वह एक कारोबारी परिवार से संबंध रखती हैं. एक स्थानीय अखबार ने उनके हवाले से लिखा है कि बचपन से उन्हें पता चल गया था कि एक डॉलर कमाना कितना मुश्किल होता है और सरकार उसे कितनी आसानी से ले लेती है.

रिपोर्टः पीटीआई/एमजी

संपादनः ए कुमार