1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

नैनो देखने को मचल उठीं मिशेल ओबामा

८ नवम्बर २०१०

दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था अमेरिका के राष्ट्राध्यक्ष बराक ओबामा ने जब दुनिया की सबसे सस्ती कार नैना को देखा तो वह उसके फैन हो गए. मिशेल ओबामा की खवाहिश पर नैनो खास तौर पर ओबामा दंपत्ती को दिखाई गई.

https://p.dw.com/p/Q18q
टाटा नैनोतस्वीर: UNI

ओबामा को जब नैनो बनाने वाली कंपनी के अध्यक्ष रतन टाटा से मिलवाया गया तो उन्होंने अपनी पत्नी मिशेल से कहा कि इसी शख्स ने 2500 अमेरिकी डॉलर मिलने वाली वंडर कार बनाई है.

इस मुलाकात के गवाह रहे एक शख्स ने बताया कि ऐसा सुनते ही मिशेल ने फौरन उस वंडर कार को देखने की ख्वाहिश जाहिर की जिसने न सिर्फ भारत में कारों की दुनिया बदल दी बल्कि कार बनाने के मामले में उसे दुनिया के नक्शे पर ला खड़ा किया.

Barack und Michelle Obama am Denkmal für die die Opfer der terroristischen Angriffe vom November 2008
भारत में ओबामा दंपत्तीतस्वीर: AP

आनन फानन में रतन टाटा ने मिशेल ओबामा को नैनो कार दिखाने का प्रबंध किया. इसके लिए कार को मुंबई के ताज महल पैलेस होटल की पोर्च तक लाया गया. इसी होटल में ओबामा दंपत्ती रुके थे. अमेरिका का यह प्रथम दंपत्ती सुबह सुबह ही नैनो कार को देखने के लिए होटल से बाहर आ गया.

बराक और मिशेल ओबामा ने कार को अच्छी तरह से जांचा परखा. मिशेल ओबामा तो कार के भीतर बैठीं और उसे आजमाया भी. इसके बाद उन्होंने कार की जमकर तारीफ की. इस बारे में टाटा के एक प्रवक्ता ने कहा, "हां, हमने ताज महल होटल में नैनो का प्रदर्शन किया."

कई साल की मेहनत के बाद टाटा ने दुनिया की यह सबसे सस्ती कार बनाई है जिसे भारत में लखटकिया कार भी कहा जाता है.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः एमजी

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें