न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान दौरा खारिज किया
२३ अगस्त २०१०पाकिस्तानी मीडिया में ऐसी रिपोर्टें थीं कि न्यूजीलैंड की टीम बाढ़ पीड़ितों के लिए पाकिस्तान आकर खेलना चाहती है. लेकिन न्यूजीलैंड क्रिकेट के मुख्य कार्यकारी जस्टिन वॉन का कहना है कि उनके संदेश को गलत तरीके से समझा गया. वॉन ने कहा, "हमने कभी नहीं कहा कि हमारी टीम वहां जाकर खेलेगी. इस साल तो किवी टीम पाकिस्तान जा ही नहीं सकती है."
वॉन ने कहा, "लेकिन पाकिस्तान जैसे क्रिकेट प्रेमी देश में ऐसा हो, तो अच्छा होगा कि क्रिकेट के बहाने बाढ़ से प्रभावित लोगों की मदद की जा सके."
पाकिस्तान के लाहौर शहर में पिछले साल श्रीलंका की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम पर कातिलाना हमला किया गया, जिसके बाद से पाकिस्तान में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट पर रोक लग गई. यहां तक कि अगले साल 2011 में होने वाले वर्ल्ड कप के मैच भी पाकिस्तान से छीन कर भारत, बांग्लादेश और श्रीलंका में बांट दिए गए.
वहां हाल की बाढ़ से 1500 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है और दो करोड़ से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट बिरादरी बाढ़ पीड़ितों की मदद करना चाहती है. न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड का कहना है कि चूंकि खिलाड़ी पाकिस्तान नहीं जाना चाहते, लिहाजा पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को चाहिए कि वह किसी दूसरी जगह मैचों का आयोजन कराए.
अंतरराष्ट्रीय मैच ना हो पाने की वजह से पाकिस्तान में होने वाली सीरीज दूसरे देशों में हो रही है. पहले ऐसी ही सीरीज संयुक्त अरब अमीरात में खेली गई और अभी हाल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पाकिस्तान ने इंग्लैंड में क्रिकेट मैच खेले.
रिपोर्टः एएफपी/ए जमाल
संपादनः वी कुमार