पब में हुड़दंग के लिए क्रिकेटरों ने माफी मांगी
२७ मई २०१०इन खिलाड़ियों ने घटना के लिए भारतीय क्रिकेट प्रेमियों को जिम्मेदार बताया और वादा किया कि ऐसी घटना दोबारा नहीं होगी. भारतीय टीम के ऑल राउंडर रवींद्र जडेजा ने बीसीसीआई के सचिव एन श्रीनिवासन को पत्र लिखा है. 21 मई को लिखे पत्र में कहा गया है, "मैं आपको सूचित करना चाहता हूं कि मैं टीम के दूसरे खिलाड़ियों के साथ सेंट लूशिया के रेस्त्रां (पब) में गया. वहां कुछ दूसरे मेहमान भी थे. मुझे लगता है कि वे अमेरिका से आए भारतीय मूल के लोग थे. हमें देखने के बाद वे हमें अपशब्द कहने लगे."
जडेजा का कहना है, "हो सकता है कि वर्ल्ड कप के दौरान हमारे खराब प्रदर्शन से हताश होकर वे हमें अपशब्द कह रहे हों. मैंने उनसे अनुरोध किया कि वे ऐसा न करें लेकिन वे नहीं माने."
भारतीय क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई ने जडेजा के अलावा रोहित शर्मा, युवराज सिंह, जहीर खान, आशीष नेहरा और पीयूष चावला को इस मामले में कारण बताओ नोटिस जारी किया था. वर्ल्ड कप के दूसरे दौर में भारतीय टीम के बाहर होने के फौरन बाद इन खिलाड़ियों को नोटिस थमाया गया था.
रोहित शर्मा का कहना है कि वह एक कोने में रात का खाना खा रहे थे और जब तक उनका ध्यान नहीं दिलाया गया, उन्हें इस बारे में पता भी नहीं चला. जडेजा ने खुद को निर्दोष बताया. फिर भी उन्होंने माफी मांगी है.
सौराष्ट्र के खिलाड़ी ने लिखा है, "अगर बोर्ड अभी भी समझता है कि मेरी वजह से क्रिकेट का या बोर्ड या देश का अपमान हुआ है, तो मैं तहे दिल से इस घटना के लिए माफी मांगता हूं. मैं विश्वास दिलाता हूं कि आगे ऐसा नहीं होगा."
रिपोर्टः एजेंसियां/ए जमाल
संपादनः ए कुमार