पर्यटकों की संख्या में बेहताशा वृद्धि से कैसे निपट रहा यूरोप
बंदरगाह क्रूज शिप और सड़क पर्यटकों की बसों से जाम है. इन दिनों यह नजारा यूरोप की कई प्रसिद्ध जगहों पर आम है. डॉयचे वेले ने जानने की कोशिश की कि प्रसिद्ध शहर अपने यहां आने पर्यटकों की बढ़ती संख्या से कैसे निपट रहे हैं.
रोम में प्रसिद्ध जगहों में बैठने पर रोक
वैसे पर्यटक जो रोम में स्पैनिश स्टेप्स पर बैठ कर आराम करना चाहते हैं या तस्वीरें खिंचवाना चाहते हैं, उन्हें निराशा हाथ लग सकती है. अगस्त की शुरुआत में स्थानीय प्रशासन ने यहां बैठने पर प्रतिबंध लगा दिया है. ऐसा करते पकड़े जाने पर 400 यूरो तक का जुर्माना लगाया जा सकता है.
वेनिस में क्रूज जहाजों का रास्ता बदलने पर विचार
इस तरह के दृश्य वेनिस में आम है. काफी संख्या में बड़े क्रूज जहाज नहरों में चलते हैं और वे शहर के सिटी सेंटर में बने बंदरगाह पर रूकते हैं. स्थानीय लोगों ने समुद्री जीवन के लिए पर्यावरणीय क्षति और वायु प्रदूषण को लेकर चिंता जताते हुए इसका विरोध किया है. इटली की सरकार कुछ क्रूज जहाजों का रास्ता बदलने पर विचार कर रही है.
स्पेन में शहरों से बाहर जा रहे स्थानीय लोग
अपने समुद्र तटों से लेकर अपने फैशनेबल शहरों तक, स्पेन अपने पर्यटन केंद्रों पर पकड़ बनाने की कोशिश कर रहा है. बार्सिलोना जैसे शहरों में, पर्यटकों की वजह से स्थानीय निवासियों की संख्या में गिरावट आई है. खाने और रहने की खर्च में बेहताशा वृद्धि की वजह से स्थानीय लोग यहां से बाहर जा रहे हैं. बार्सिलोना के मेयर ने क्रूज जहाजों को रोकने और अपने हवाई अड्डे के विस्तार को सीमित करने की धमकी दी है.
"गेम ऑफ थ्रोन्स" की वजह से क्रोएशिया में बढ़ी भीड़
"गेम ऑफ थ्रोन्स" की वजह से राजधानी डुब्रोवनिक में काफी संख्या में पर्यटक आ रहे हैं. लेकिन 2019 में पहले से कहीं ज्यादा भीड़ यहां पहुंच रही है. क्रोएशिया के पर्यटन मंत्रालय के अनुसार इस साल जुलाई तक ही करीब 7 लाख लोग यहां पहुंच चुके हैं, जो 2018 के मुकाबले 20 प्रतिशत ज्यादा है. शहर ने अपने बंदरगाह पर लगने वाले क्रूज जहाजों की संख्या पर अंकुश लगाने के उपाय किए हैं.
'वेनिस ऑफ द नीदरलैंड्स' में बनाए गए नए नियम
'वेनिस ऑफ द नीदरलैंड्स' कहे जाने वाले नीदरलैंड्स के गिएथोर्न गांव में हर साल करीब 3,50,000 चीनी पर्यटक आते हैं. बहुत ज्यादा भीड़भाड़ होने से बचने के लिए डच पर्यटक बोर्ड का गठन किया गया है. एम्सटर्डम में अधिकारियों ने नए होटलों और सुवेनियर शॉप खोलने से रोकने के नए नियम बनाए हैं. यदि पर्यटक सार्वजनिक जगहों पर शराब पीते या पेशाब करते पकड़े जाते हैं तो उन्हें जुर्माना देना पड़ेगा.
पेरिस में बस परिचालन पर रोक
वर्ष 2018 में फ्रांस दुनिया का दुनिया का शीर्ष पर्यटन स्थल था. यहां करीब 9 करोड़ पर्यटक आए. जुलाई की शुरूआत में पेरिस के अधिकारियों ने कहा कि उन्होंने शहर में यातायात परिचालन को बेहतर बनाने के लिए टूर बसों को शहर में चलने से रोकने की योजना बनाई है. इसके तहत डबल-डेकर बसों पर प्रतिबंध लगाया जाएगा.
विएना में पर्यटकों की संख्या का टूटा रिकॉर्ड
ऑस्ट्रिया की राजधानी विएना में 2019 के शुरूआती छह महीनों में पर्यटकों की संख्या ने नया रिकॉर्ड बनाया है. शहर का पर्यटन कार्यालय शहर में आती पर्यटकों की भी़ड़ का ठीक से प्रबंधन करने के लिए कुछ कदम उठाना चाहती है. विशेष रूप से उनके लिए जो डेन्यूब नदी पर नौकाओं में पहुंचते हैं. अधिकारी एयरबीएनबी किराये पर लेने के लिए भी समयसीमा तय करमे पर विचार कर रहे हैं. (आरआर/आरपी)