1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पल भर में विलेन बने पाकिस्तानी क्रिकेटर

३० अगस्त २०१०

मैच फिक्सिंग के आरोपों के बाद मोहम्मद आसिफ और मोहम्मद आमेर की जमकर आलोचना. पाकिस्तान को वर्ल्ड कप जिताने वाले कप्तान इमरान खान ने दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की है. आमेर की प्रतिभा पर मैच फिक्सिंग की कालिख पुती.

https://p.dw.com/p/Oz3R
तस्वीर: AP/DW

मोहम्मद आमेर जब 15 साल के थे तो उन पर क्रिकेट जगत के महान गेंदबाजों में गिने जाने वाले वसीम अकरम की नजर पड़ी. लाहौर में अकरम ने आमेर को अपने पास बुलाया और उन्हें गेंदबाजी के गुर सिखाए. इसके बाद आमेर अंडर-19 में धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय टीम में आए.

फिलहाल उनकी उम्र 18 साल है. उन्होंने 14 टेस्ट मैचों में 51 विकेट झटके हैं. तीन बार ऐसे मौके आए जब उन्होंने एक ही पारी में पांच विकेट लिए, दो बार चार-चार विकेट. आमेर के इस प्रदर्शन के बाद कहा जाने लगा कि वह वसीम अकरम जैसे खतरनाक गेंदबाज हैं.

लेकिन अब मैच फिक्सिंग के आरोपों के बाद लोगों को सबसे ज्यादा नाराजगी उन्हीं से हो रही है. पूर्व चयनकर्ता इकबाल कासिम कहते हैं, ''मैं आमेर पर नाराज हूं. वह सिर्फ 18 साल के हैं और ऐसे घिनौने विवाद में फंस रहे हैं."

Imran Khan
कड़ी सजा दो: इमरानतस्वीर: AP

ओवल में खेले गए तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड को हराने के बाद आमेर और आसिफ को पाकिस्तान के दो हीरे कहा जा रहा था. अब कई आलोचक उन्हें टीम से हमेशा के लिए बाहर करने की मांग कर रहे हैं. मौजूदा दौर के दो सबसे प्रतिभाशाली तेज गेंदबाज विलेन की छवि में घुसते चले जा रहे हैं.

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेट कप्तान इमरान खान भी दोषियों को कड़ी सजा देने की वकालत कर रहे हैं. एक इंटरव्यू में इमरान ने कहा, ''मुझे लगता है कि युवाओं को यह संदेश देने की जरूरत है कि अपराध उन्हें ही नुकसान पहुंचाता है. मुझे मीडिया रिपोर्टों से मैच फिक्सिंग की खबर मिली है. मैं दुआ करता हूं कि ये खबरें सही न हों. लेकिन अगर मैच फिक्सिंग हुई है, तो दोषियों को कड़ी सजा देनी चाहिए.''

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें