पांचवें दिन भी हड़ताल से बेहाल एयर इंडिया
१ मई २०११एयर इंडिया के एक प्रवक्ता ने बताया, "हम अपनी आपातकालीन योजनाओं के साथ आगे बढ़ रहे हैं. हम आज (रविवार को) देश के अंदर 40 फ्लाइटें चला रहे हैं. कुछ इलाकों में हम अपनी सहायक कंपनी एयर इंडिया एक्सप्रेस के बोइंग 737 विमान का इस्तेमाल कर रहे हैं."
रविवार को नई दिल्ली से एयर इंडिया की केवल 14 फ्लाइटें योजना के मुताबिक चल रही हैं. इनमें नेपाल की राजधानी काठमांडू और दुबई जाने वाली फ्लाइटें शामिल हैं. दिल्ली से हर रोज एयर इंडिया के लगभग 52 विमान अलग अलग जगहों के लिए उड़ान भरते हैं. कंपनी का कहना है कि कुछ जगहों के लिए उन्होंने खास चार्टर्ड फ्लाइटों का भी इंतजाम किया है. एयर इंडिया को इस हड़ताल से रोजाना लगभग एक करोड़ 20 लाख रुपये का नुकसान हो रहा है.
एयर इंडिया के पायलट वेतन में बढ़ोतरी की मांग कर रहे हैं. हड़ताली पायलटों का कहना है कि एयर इंडिया के प्रबंधन ने उनसे बात करने का प्रस्ताव नहीं रखा है. शुक्रवार को दिल्ली हाई कोर्ट ने पायलटों को अवमानना के आरोप में समन भेजे जिसके सिलसिले में सोमवार को पायलट यूनियन आईसीपीए के प्रतिनिधि अदालत के सामने पेश होंगे. दिल्ली हाई कोर्ट ने पायलटों को आदेश दिए कि वे शुक्रवार को शाम पांच बजे तक वापस काम पर लौटें. ऐसा न होने पर हाई कोर्ट ने अवमानना के आरोप में पायलट यूनियन को समन भेजे.
रिपोर्टः एजेंसियां/एमजी
संपादनः ए कुमार