1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पाक आर्मी अफसरों को विमान से उतारा

१ सितम्बर २०१०

पाकिस्तानी सेना के कुछ अधिकारियों के साथ अमेरिका में एक हवाई अड्डे पर पूछताछ की गई और उनसे 'दुर्व्यवहार' किया गया. एक डेलिगेशन के तहत अमेरिकी यात्रा पर आए इन सीनियर अफसरों को विमान से उतारकर हिरासत में ले लिया गया.

https://p.dw.com/p/P1Nh
पाकिस्तान सेना नाराजतस्वीर: AP

ऐसा आरोप है कि इन अफसरों में से एक ने विमान के स्टाफ पर कोई टिप्पणी की थी, जिसके बाद इन्हें विमान से उतार दिया गया. इस घटना से नाराज अधिकारी अपना विरोध जताने के लिए देश वापस जा रहे हैं.

पाकिस्तानी सेना के वरिष्ठ अफसरों का नौ सदस्यीय डेलिगेशन यूनाइटेड एयरलाइंस की फ्लाइट 727 से यात्रा कर रहा था. ये लोग वॉशिंगटन से तांपा जा रहे थे. लेकिन इन्हें विमान से उतार लिया गया. एयरलाइंस के प्रवक्ता माइक ट्रेविनो ने द वॉशिंगटन पोस्ट अखबार को यह जानकारी दी.

ट्रेविनो ने कहा कि अधिकारियों में से एक ने विमान के स्टाफ पर टिप्पणी की. ये लोग अमेरिक और पाकिस्तान की एक साझा सलाहकार समिति की बैठक में हिस्सा लेने के लिए फ्लोरिडा में तांपा जा रहे थे. हालांकि ट्रेविनो ने विस्तृत जानकारी देने से इनकार कर दिया. उन्होंने बस इतना ही कहा कि टिप्पणी जनरल रैंक के अधिकारी ने की. ऐसी खबरें हैं कि इस्लामाबाद से यात्रा कर रहे थके हुए इस जनरल ने जो कहा उसका मतलब कुछ ऐसा था, "उम्मीद है कि यह मेरी आखिरी फ्लाइट है."

इन शब्दों पर एयरपोर्ट अधिकारी हरकत में आ गए. द वॉशिंगटन पोस्ट ने एक पाकिस्तानी अफसर के हवाले से लिखा है, "ऐसा सुनते ही अधिकारी हरकत में आ गए. उन्होंने अफसरों को हिरासत में ले लिया और उनसे ढाई घंटे पूछताछ की. उन्हें अपने दूतावास से संपर्क भी नहीं करने दिया गया. ना ही अमेरिकी सेना से बातचीत की इजाजत दी गई."

बाद में जब वॉशिंगटन के अधिकारियों को तसल्ली हो गई कि कुछ गड़बड़ नहीं है, तो उन्होंने सभी पाक अफसरों को रिहा कर दिया. लेकिन इसके बाद नाराज पाक अफसर तांपा नहीं गए. पाकिस्तानी सेना के उनके अधिकारियों ने उन्हें इस्लामाबाद लौट आने को कहा. पाकिस्तानी अधिकारी ने अखबार को बताया कि ऐसा दुर्व्यवहार पर विरोध जताने के लिए किया गया.

अखबार ने लिखा है कि डेलिगेशन के सदस्यों का आरोप है कि सुरक्षा अधिकारियों ने उनसे पूछताछ की और बहुत खराब व्यवहार किया. अफसरों को बुधवार शाम पाकिस्तान लौटना है.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः ए जमाल

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें