1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पाक को नहीं मिलेगी समझौता रिपोर्ट

११ जनवरी २०११

भारत सरकार ने कहा है कि पाकिस्तान के साथ समझौता एक्सप्रेस धमाके के मामले में कोई सूचना साझी नहीं की जाएगी. पाकिस्तान ने समझौता ब्लास्ट केस की जानकारी मांगी थी.

https://p.dw.com/p/zwCr
तस्वीर: AP

मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कहा कि पाकिस्तान को इस मामले में फिलहाल कोई सूचना नहीं दी जाएगी क्योंकि अभी यह बहुत शुरुआती दौर में हैं. गृह मंत्रालय ने विदेश मंत्रालय से पाकिस्तान तक यह संदेश पहुंचा देने को कहा है. गृह मंत्रालय ने कहा है कि मामले की जांच अभी शुरुआती दौर में हैं और सूचनाएं साझा करना जल्दबाजी होगा.

सोमवार को पाकिस्तान ने भारत से कहा था कि समझौता ब्लास्ट मामले में जारी जांच की सूचनाएं उसे दी जाएं. 2007 में समझौता एक्सप्रेस में हुए धमाके के बाद लगी आग में 68 लोगों की जान चली गई. मरने वालों में 42 पाकिस्तानी नागरिक थे.

इस धमाके की जिम्मेदारी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नेता स्वामी असीमानंद ने ली है. जांच एजेंसी को दिए कुबूलनामे में असीमानंद ने धमाके में शामिल होने की बात कबूल कर ली है.

पाकिस्तान में भारत के कार्यवाहक उप उच्चायुक्त जीवी श्रीनिवास को पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय में बुलाया गया था. वहां दक्षिण एशिया मामलों के निदेशक अफरासियाब मेहंदी हाशमी ने कहा कि समझौता ब्लास्ट की जांच से जुड़ी सूचनाएं जल्द से जल्द पाकिस्तान को दी जाएं. भारत ने यह मांग फिलहाल ठुकरा दी है.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें