1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पाकिस्तान ने नाटो की आपूर्ति रोकी

३० सितम्बर २०१०

पाकिस्तान ने कहा है कि नाटो के हेलिकॉप्टर हमले में गुरुवार को तीन सैनिक मारे गए. नाटो ने कहा कि उनका कोई हेलिकॉप्टर पाकिस्तानी सीमा में नहीं घुसा. पाकिस्तान के सुरक्षा अधिकारी ने कहा नाटो को आपूर्ति करने वाले ट्रक रोके.

https://p.dw.com/p/PQQm
तस्वीर: AP

पाकिस्तान ने कहा कि अगर नाटो सेनाएं उसकी संप्रभुता का हनन लगातार करती रहीं तो वह जवाब जरूर देगा. गुरुवार को नाटो हेलिकॉप्टरों ने कुर्रम में तेरी मंगल गांव में हमला किया. जो पाकिस्तान का उत्तर पश्चिमी प्रांत है. पाकिस्तान के एक अधिकारी ने बताया, हेलिकॉप्टरों ने 25 मिनट तक इस इलाके में हेलिकॉप्टरों से गोलीबारी की. इसमें सैन्य चौकी पर तैनात तीन पाकिस्तानी सैनिक मारे गए.

गुरुवार को हुए इस हमले की अगर पुष्टि होती है तो एक महीने में हुआ ये चौथा हमला होगा. आईसैफ की प्रवक्ता मेजर सनसेट बेलिन्स्की ने कहा, "हेलिकॉप्टरों ने कुर्रम के विपरीत दिशा में अफगानिस्तान के पूर्वी पक्तिका प्रांत में हमला किया, वह सीमा पार कर पाकिस्तान में नहीं घुसे."

मेजर ने कहा कि पाकिस्तान की सेना ने आईसैफ अधिकारियों को सूचना दी है कि उनके हेलिकॉप्टरों ने सीमा पार कर हमला किया. "आईसैफ पाकिस्तान के साथ काम कर रहा है कि क्या से दोनों घटनाएं एक दूसरे से जुड़ी हैं."

पाकिस्तान के सुरक्षा अधिकारी ने कहा कि पाकिस्तान के खैबर इलाके में नाटो को जाने वाले ट्रक इस घटना के बाद रोक दिए गए हैं. सुरक्षा अधिकारी ने बताया, "हां नाटो सेना की आपूर्ति रोक दी गई है और यह स्थानीय स्तर पर किया गया है."

पाकिस्तान अफगानिस्तान की सीमा विषम है और इसे अल कायदा और तालिबान का गढ़ माना जाता है. कई जानकारों का मानना है कि ड्रोन हमले पाकिस्तान की सहमति के साथ ही किए जा रहे हैं लेकिन चाहे गलती से ही सही, नाटो सेना या अमेरिकी हेलिकॉप्टरों का सीमा पार कर पाकिस्तान में जाना बहुत संवेदनशील मुद्दा है. पाकिस्तान का रुख इस दिशा में एकदम कड़ा और साफ है.

रिपोर्टः एजेंसियां/आभा एम

संपादनः ए कुमार