1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पाकिस्तान में फिर ड्रोन हमला

२ अक्टूबर २०१०

पाकिस्तान के कबायली इलाकों में अमेरिका के ड्रोन हमले जारी हैं. अमेरिकी सेना रविवार को भी ड्रोन हमले किए जिनमें कम से कम 16 संदिग्ध आतंकवादी मारे गए.

https://p.dw.com/p/PSwy
अमेरिकी सेना का एक ड्रोनतस्वीर: AP

पाकिस्तान में ड्रोन हमलों को लेकर विरोध के स्वर काफी तेज होते जा रहे हैं. गुरुवार को नाटो के एक हेलीकॉप्टर ने पाकिस्तानी सीमा में घुसकर एक हमले में सेना के जवानों को मार डाला. इस बात से नाराज पाकिस्तानी सेना ने अपने इलाके से होने वाली नाटो की सप्लाई रोक दी. तीन दिन से यह सप्लाई बंद है और नाटो अफसर पाकिस्तानी अफसरों से बीतचीत की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन ड्रोन हमले नहीं रोके गए हैं.

US Drone Predator Flash-Galerie
अफ़ग़ानिस्तान के कंदहार में उड़ता एक ड्रोन विमानतस्वीर: AP

पाकिस्तान ने अमेरिकी ड्रोन हमलों का लगातार विरोध किया है लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की थी. उसका कहना है कि सितंबर में ही 21 ऐसे हमले हो चुके हैं जिनमें 120 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं. पाकिस्तान तालिबान के खिलाफ लड़ाई में अमेरिका का एक अहम सहयोगी है. लेकिन हाल के हमलों के बाद दोनों पक्षों के बीच सहयोग से ज्यादा तनाव नजर आने लगा है. ऐसा भी हो सकता है कि अमेरिका अब पाकिस्तानी मदद को लेकर ज्यादा गंभीर न हो क्योंकि अगले साल उसका अफगानिस्तान मिशन खत्म हो रहा है.

वॉशिंगटन में अधिकारियों का मानना है कि ड्रोन हमलों की वजह से कई आतंकवादियों पर निशाना साधा जा सका है. इसी तरह के हमले में पाकिस्तानी तालिबान का प्रमुख बैतुल्लाह महसूद भी मारा गया था. अमेरिकी अधिकारियों का कहना है कि ड्रोन हमलों से अफ़ग़ानिस्तान में अमेरिकी सैनिकों की भी सुरक्षा की जा सकती है.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः एमजी