1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पाकिस्तान यात्रा पर गृह मंत्री चिदम्बरम

२५ जून २०१०

गृह मंत्री पी चिदम्बरम शुक्रवार को पाकिस्तान के दो दिवसीय दौरे के लिए रवाना हो रहे हैं. मुंबई हमलों के बाद पहला मौका है जब कोई भारतीय मंत्री पाकिस्तान की यात्रा कर रहा है. आतंकवाद के खिलाफ पाकिस्तान का सहयोग अहम मुद्दा.

https://p.dw.com/p/O2dC
तस्वीर: AP

इस्लामाबाद में शनिवार को सार्क देशों के गृह मंत्रियों का सम्मेलन हो रहा है और उसमें शामिल होने के लिए ही चिदम्बरम पाकिस्तान जा रहे हैं. हालांकि चिदम्बरम के इस्लामाबाद पहुंचते ही उनके और पाकिस्तान के गृह मंत्री रहमान मलिक के बीच द्विपक्षीय वार्ता होने की उम्मीद है.

इस बैठक में सीमा पार पनप रही आतंकवादी गतिविधियों पर भारत पाकिस्तान को अपनी चिंता से अवगत कराएगा. भारतीय पक्ष पाकिस्तान से इन गतिविधियों पर रोक लगाने की मांग करेगा.

Thuingaleng Muivah Generalsekretär des National Socialist Council of Nagaland
तस्वीर: UNI

मुंबई हमले के मामले में पाकिस्तान में संदिग्ध आतंकवादियों पर चल रहे मुकदमे का मुद्दा भी द्विपक्षीय वार्ता के दौरान उठने की संभावना है. भारत ने पाकिस्तान को मुंबई हमलों से संबंधित लगभग 10 डोसियर सौंपे हैं. अब भारत पाकिस्तान से जांच में प्रगति की रिपोर्ट पर बात करेगा. डोसियर में जमात उद दावा प्रमुख हाफिज मोहम्मद सईद के खिलाफ मुंबई हमले में शामिल होने के सबूत होने का दावा किया गया है.

इस यात्रा से कुछ ही दिन पहले भारत ने हाफिज सईद की मुंबई हमलों में भूमिका पर एक और डोसियर सौंपा है. नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी की चार सदस्यीय टीम ने शिकागो में लश्कर ए तैयबा के आतंकवादी डेविड हेडली से पूछताछ की और उसके बाद ही यह डोसियर तैयार किया गया है. पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट ने हाफिज सईद को यह कहते हुए बरी कर दिया है कि उसे जेल में रखने लायक सबूत पेश नहीं किए गए हैं.

अदालत के इस फैसले पर भारत ने निराशा जताई है क्योंकि भारत का कहना है कि सईद के शामिल होने के संबंध में पर्याप्त सबूत पाकिस्तानी सुरक्षा एजेंसियों को दिए गए हैं.

Terror in Mumbai
तस्वीर: AP

अपनी यात्रा के दौरान चिदम्बरम की कोशिश सईद के खिलाफ कार्रवाई के लिए पाकिस्तान पर दबाव बनाने की होगी. पाकिस्तान में बैठकर मुंबई के हमलावरों से बात कर रहे आतंकियों की आवाज के नमूने भी चिदम्बरम पाकिस्तान से चाहते हैं. इनमें से सात संदिग्ध आतंकियों पर पाकिस्तान में मुकदमा चल रहा है.

भारतीय विदेश सचिव निरुपमा राव और पाकिस्तानी विदेश सचिव सलमान बशीर के बीच हुई मुलाकात में आपसी विश्वास बढ़ाने के लिए प्रयास करने पर जोर दिया गया है. 15 जुलाई को भारत और पाकिस्तान के विदेश मंत्रियों की बैठक हो रही है और उससे पहले विदेश सचिव स्तर की वार्ता के जरिए वार्ता का एजेंडा तय किया जा रहा है.

शनिवार को सार्क गृह मंत्रियों के सम्मेलन में भारत, पाकिस्तान, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका, नेपाल, भूटान, मालदीव शामिल हो रहे हैं. सम्मेलन का मुख्य एजेंडा विभिन्न देशों की पुलिस में आपसी सहयोग को मजबूत बनाना है. इसमें पुलिस के नेटवर्क को पुख्ता बनाने पर और पुलिस सहयोग के ढांचे को बेहतर ढंग से अमल में लाने पर जोर होगा.

रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़

संपादन: ओ सिंह